Download the all-new Republic app:

Published 21:27 IST, August 31st 2024

नॉर्थईस्ट यूनाइटेड FC ने शूटआउट में मोहन बागान को हराकर जीता ऐतिहासिक डूरंड कप खिताब

नॉर्थ ईस्ट यूनाइटेड एफसी ने मोहन बागान को हराकर भारत के 133 साल पुराने फुटबॉल टूर्नामेंट डूरंड कप का खिताब जीत लिया है। फाइनल शूटआउट तक पहुंचा।

Follow: Google News Icon
×

Share


नॉर्थ ईस्ट यूनाइटेड एफसी ने जीता डूरंड कप | Image: X

Football News: गोलकीपर गुरमीत सिंह ने पेनल्टी शूटआउट में कुछ बेहतरीन बचाव किए जिससे नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी ने शनिवार को यहां दो गोल से पिछड़ने के बावजूद मोहन बागान को 4-3 से हराकर अपना पहला डूरंड कप खिताब जीता।

इस टूर्नामेंट के 133वें चरण के फाइनल में नियमित समय के बाद दोनों टीम 2-2 से बराबरी पर थीं। 24 वर्षीय गुरमीत सिंह ने शूटआउट में शानदार प्रदर्शन किया और तीसरे प्रयास में लिस्टन कोलाको को रोकने के लिए शानदार फुटवर्क दिखाया। उन्होंने फिर पांचवें प्रयास में मोहन बागान के कप्तान सुभाशीष बोस का शॉट रोका और मैच को अपनी टीम के पक्ष में कर दिया।

गुलेर्मो फर्नांडीज, कप्तान मिगुएल जबाको टोम, पार्थिब गोगोई और अलादीन अजराई ने एनईयूएफसी के लिए शूटआउट में अन्य गोल किए।

मोहन बागान के लिए जेसन कमिंग्स, मनवीर सिंह और दिमित्री पेट्राटोस ने गोल किए। उन्हें एशिया के सबसे पुराने टूर्नामेंट में 13वीं बार दूसरे स्थान पर रहकर संतोष करना पड़ा।

इस मैच के दौरान नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी के मालिक बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम भी मौजूद थे।

ये भी पढ़ें- 31 छक्के, 308 रन... दुनिया सन्न! पहले नहीं देखी होगी ऐसी तबाही, टूट गया T20 का सबसे बड़ा रिकॉर्ड

Updated 21:27 IST, August 31st 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.