Download the all-new Republic app:

Published 08:33 IST, December 14th 2024

BREAKING: दिल्ली पुलिस ने सोनू मटका को एनकाउंटर में मार गिराया, दिवाली वाले डबल मर्डर का था आरोपी

दिल्ली पुलिस ने सोनू मटका को एनकाउंटर में मार गिराया, दिवाली वाले डबल मर्डर का था आरोपी

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
×

Share


दिल्ली पुलिस ने सोनू मटका को एनकाउंटर में मार गिराया, दिवाली वाले डबल मर्डर का था आरोपी | Image: Republic

दिल्‍ली पुलिस की स्‍पेश्‍ल सेल ने फर्श बाजार डबल मर्डर केस के आरोपी सोनू मटका को एनकाउंटर के बाद मार गिराया। दिवाली के दिन चाचा-भतीजे की गोली मारकर हत्‍या कर दी गई थी। इस मामले में फरार बदमाश सोनू से बागपत-मेरठ के पास मुठभेड़ हुई। उसे गंभीर अवस्‍था में अस्पताल ले जाया गया, इलाज के दौरान इस बदमाश ने दम तोड़ दिया। सोनू मटका पहले हाशिम बाबा गैंग से जुड़ा था।

सूत्रों के मुताबिक दोनों तरफ से कई राउंड फायरिंग हुई है। डबल मर्डर में जो नाबालिग स्कूटी चला चला रहा था, उसे पुलिस ने पहले ही पकड़ लिया था, लेकिन शूटर मोनू मटका फरार था। पुलिस ने सोनू मटका पर 50 हजार का इनाम घोषित किया था। सोनू के खिलाफ यूपी और दिल्ली में लूट और हत्या के आधा दर्जन मामले दर्ज हैं।

दिवाली की रात चाचा-भतीजे की हत्या के बाद से फरार था सोनू मटका

बता दें कि बीते अक्टूबर में दिल्ली के शाहदरा में दिवाली की रात एक ही परिवार के दो दीपक बुझ गए थे और घर में मातम छा गया। दरअसल, यहां परिवार अपने घर के बाहर दिवाली मना रहा था जब दो हथियारबंद लोग आए और एक 40 साल के शख्स और उसके 16 साल के भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं शख्स का 10 साल का बेटा घायल हो गया।

कौन है सोनू मटका

अनिल उर्फ सोनू मटका के पिता का नाम श्यामपाल सिंह है। ये उत्तर पूर्वी दिल्ली के करावल नगर इलाके के एक हरिजन बस्ती में रहता था। मूल रूप से से यूपी के बागपत का रहने वाला था। इसकी उम्र करीब 39 वर्ष थी। दिल्ली-एनसीआर में जघन्य अपराधों में शामिल ये एक हताश और आदतन अपराधी था।  उसने कई हत्याएं और सशस्त्र डकैतियां की थीं।

8 वीं कक्षा तक पढ़ाई के बाद ये मोटर मैकेनिक के रूप में काम करने लगा। पहली बार उसे रमेश ज्वैलर की डकैती और हत्या के मामले में यूपी के गाजियाबाद के पास लोनी थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया था। उसके बाद वह डकैती की वारदात में लगा रहा और दिल्ली जेल में बंद रहा। साल 2021 में  जेल से रिहा हुआ था।

इसे भी पढ़ें- विवाह सौदा, रिश्ते स्वार्थ, अदालतें पाप का अस्त्र...अतुल के सुसाइड पर मालिनी अवस्थी के आग उगलते सवाल
 

Updated 09:26 IST, December 14th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.