Download the all-new Republic app:

Published 10:13 IST, December 14th 2024

जो हुआ, मेरे कंट्रोल में... जेल से बाहर आने पर Allu Arjun ने दिया पहला रिएक्शन, किसे कहा थैंक्यू?

Allu Arjun Returns Home: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन जेल में एक रात काटने के बाद शनिवार की सुबह जेल से रिहा होकर बाहर आ चुके हैं।

Reported by: Sakshi Bansal
Follow: Google News Icon
×

Share


अल्लू अर्जुन लौटे घर | Image: X

Allu Arjun Returns Home: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन जेल में एक रात काटने के बाद शनिवार की सुबह जेल से रिहा होकर बाहर आ चुके हैं। वो थोड़ी देर पहले ही हैदराबाद के जुबली हिल्स स्थित अपने घर पहुंचे हैं जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया। अब तेलुगु सुपरस्टार का इस पूरे मामले पर पहला रिएक्शन सामने आ गया है।

अल्लू अर्जुन जैसे ही घर पहुंचे, उनकी मां उनकी तरफ दौड़ती हुई गईं। ‘पुष्पाराज’ ने पहले उनके पैर छुए और फिर अपनी मां को गले से लगा लिया। एक्टर की मां ने उनकी नजर भी उतारी। ये इमोशनल मूमेंट अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

अल्लू अर्जुन लौटे घर, दिया पहला रिएक्शन

अल्लू अर्जुन के घर के बाहर सुबह से ही मीडिया और उनके फैंस की भीड़ जमा है। एक्टर ने घर पहुंचते ही अपने फैंस को उनके प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि “चिंता की कोई बात नहीं है। मैं सेफ हूं। मैं कानून का पालन करने वाला नागरिक हूं और पूरा सहयोग करूंगा। मैं एक बार फिर परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करना चाहता हूं। यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना थी”।

पुष्पा 2 स्टार ने आगे कहा कि जो भी हुआ, वो उनके कंट्रोल में नहीं था। वो पूरी तरह से पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं और उनका पूरा साथ देंगे। अल्लू अर्जुन ने कहा कि वो पिछले कई सालों से अपनी फिल्मों की स्क्रीनिंग पर जाते रहे हैं लेकिन कभी पहले ऐसा हादसा नहीं हुआ। उन्होंने हाथ जोड़कर इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के लिए माफी मांगी और सपोर्ट के लिए फैंस का धन्यवाद किया।

अल्लू अर्जुन को क्यों हुई जेल?

अल्लू अर्जुन को हैदराबाद के संध्या थिएटर में मची भगदड़ मामले में गिरफ्तार किया गया था जिसमें एक महिला की मौत हो गई थी। कल तेलंगाना हाई कोर्ट द्वारा उन्हें 50,000 रुपये के निजी मुचलके पर अंतरिम जमानत दे दी गई थी जिसके बाद उन्हें आज चंचलगुडा सेंट्रल जेल से रिहा कर दिया गया। उनके खिलाफ बीएनएस की धारा 105, 118 (1) के तहत मामला दर्ज किया गया था। 

ये भी पढ़ेंः झुके पुष्‍पा, छुए पैर, मां ने उतारी नजर...एक रात जेल काट जब घर पहुंचे अल्लू अर्जुन तो ऐसे हुआ स्वागत

Updated 10:13 IST, December 14th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.