Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 07:42 IST, November 10th 2024

'सर थोड़ा ही फर्क है...' Kapil के शो पर Navdeep ने राजपाल यादव पर मारा ऐसा पंच कि बन गया मजाक, VIDEO

2024 पेरिस पैरालंपिक के गोल्ड मेडलिस्ट जेवलिन थ्रोअर नवदीप सिंह ने कपिल शर्मा के शो पर दिग्गज बॉलीवुड एक्टर राजपाल के साथ ऐसा मजाक किया कि सब हंसने लगे।

Reported by: DINESH BEDI
कपिल के शो पर नवदीप ने लिए राजपाल के मजे | Image: INSTAGRAM/X

Navdeep Singh Make Fun on Rajpal Yadav: बॉलीवुड के स्टार अभिनेता कार्तिक आर्यन ( Kartik Aaryan ) इस समय अपनी फिल्म भूल भुलैया 3 (Bhool Bhulaiyaa 3) के प्रमोशन में बिजी हैं। 1 नवंबर को रिलीज हुई इस हॉरर कॉमेडी मूवी को दर्शकों का काफी प्यार मिल रहा है। फिल्म ने अब तक 150 करोड़ रुपए से ज्यादा कमाई भी कर ली है। 

फिल्म को मिल रही कामयाबी के बीच कार्तिक आर्यन ( Kartik Aaryan ) लगातार प्रमोशन कर रहे हैं। इस कड़ी में वो भूल भुलैया 3 (Bhool Bhulaiyaa 3) की पूरी कास्ट के साथ मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा ( Kapil Sharma ) के शो पर पहुंचे हैं। कार्तिक आर्यन (Bhool Bhulaiyaa 3)  के साथ तृप्ति डिमरी ( Tripti Dimri ), विद्या बालन (Vidya Balan), राजपाल यादव (Rajpal Yadav) और डायरेक्टर अनीस बज्मी (Anees Bazmee) भी द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो (Kapil Sharma Show) पर पहुंचे। 

नवदीप सिंह ने भी शिरकत

भूल भुलैया 3 (Bhool Bhulaiyaa 3) की कास्ट के साथ शूट हुए द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो (Kapil Sharma Show) के इस एपिसोड में 2024 पेरिस पैरालंपिक (Paris Paralympics 2024) के गोल्ड मेडलिस्ट भारतीय एथलीट नवदीप सिंह (Navdeep Singh) भी पहुंचे। कपिल (Kapil) ने शो के बीच नवदीप सिंह (Navdeep Singh) को स्टेज पर आमंत्रित किया, जो दर्शकों के बीच बैठे हुए थे। नवदीप सिंह (Navdeep Singh) अपने गोल्ड मेडल के साथ कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के शो पर पहुंचे, लेकिन इस दौरान राजपाल यादव (Rajpal Yadav) के मजे लिए। दरअसल राजपाल यादव (Rajpal Yadav) नवदीप (Navdeep) से मिलकर उनके ऊपर पर फिल्म बनाने की बात कर रहे थे, तभी नवदीप (Navdeep) ने कुछ ऐसा कहा कि सब हंसने लगे। 

हाइट को लेकर किया मजाक

दरअसल नवदीप (Navdeep) ने राजपाल (Rajpal) के साथ हाइट को लेकर मजाक किया। नवदीप ने राजपाल यादव (Rajpal Yadav) से कहा-

थोड़ा सा ही फर्क है सर, ये अंतर नहीं होता तो साथ में खेल रहे होते सर। 

नवदीप (Navdeep) के इस पंच ने राजपाल यादव का सबके सामने मजाक बना दिया। सब ठहाके लगाकर हंसने लगे। इतना ही नवदीप ने इस दौरान कपिल शर्मा (Kapil Sharma) से भी मजे लिए। नवदीप (Navdeep) ने कपिल (Kapil) का डायलॉग उन्हीं पर चेप दिया। नवदीप (Navdeep Singh) ने कपिल से कहा कि उन्हें कैसे लग रहा उनसे मिलकर। 

खेलों और फिल्मों की दुनिया का शुरू से ही गहरा नाता रहा है। खिलाड़ियों की फिल्मों और अभिनेताओं की खेल में दिलचस्पी इस रिश्ते को खास बनाती है। अब तक कई खिलाड़ियों पर फिल्में बन चुकी हैं। भूल भुलैया 3 (Bhool Bhulaiyaa 3) से पहले कार्तिक आर्यन ( Kartik Aaryan ) ने भी एक खिलाड़ी पर ही फिल्म बनाई थी। कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) ने भारत के पहले पैरालंपिक गोल्ड मेडलिस्ट खिलाड़ी मुरलीकांत पेटकर पर ‘चंदू चैंपियन’ फिल्म बनाई थी। इसको लेकर नवदीप सिंह (Navdeep Singh) ने कार्तिक (Kartik) का धन्यवाद भी किया। नवदीप (Navdeep) ने कहा कि वो कार्तिक आर्यन की मूवी देखने के बाद पैरालंपिक में मेडल लेकर आए। 

बता दें कि 23 साल के नवदीप सिंह ने हालिया 2024 पेरिस पैरालंपिक खेलों (Paris Paralympics 2024) में जेवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल (Gold Medal) जीता था। 

ये भी पढ़ें- भारत ने पाकिस्तान में आखिरी बार कब खेला था क्रिकेट? यहां जान लीजिए दौरे की सारी जानकारी

अपडेटेड 07:56 IST, November 10th 2024

Search icon
Home
Live TV
बजट
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: