Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 21:00 IST, May 26th 2024

तो क्या श्रेयस अय्यर का टोटका कर रहा है काम? 100 रन के अंदर SRH की आधी से ज्यादा टीम लौटी पवेलियन

KKR vs SRH Final: सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच टॉस के समय केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर एक बार फिर से अपने टोटके करते नजर आए।

Reported by: Shubhamvada Pandey
Shreyas Iyer's superstition in KKR vs SRH Final Match | Image: BCCI

IPL 2024, SRH vs KKR Final: आईपीएल 2024 का फाइनल मुकाबला श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स और पैट कमिंस की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जा रहा है। कोलकाता नाइट राइडर्स भले इस मुकाबले का टॉस हार गई लेकिन मैच को देखकर ऐसा लग रहा है कि टीम फाइनल मैच जीत सकती है।

सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच टॉस के समय केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर एक बार फिर से अपने टोटके करते नजर आए। टॉस के वक्त श्रेयस का टोटका काम नही किया और केकेआर टॉस हार गई।

श्रेयस अय्यर ने टॉस के वक्त किया टोटका 

टॉस के वक्त जब केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर को टॉस क्वॉइन थमाया गया तो उन्होंने आज कुछ अलग की अंदाज में सिक्के को उछाला। उन्होंने सिक्के को उछालने के साथ एक गोल चक्कर लगाया। श्रेयस अय्यर का टॉस के वक्त किया गया टोटका सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत उतनी अच्छी नही रही। पहले ओवर में केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर ने गेंद को मिचेल स्टार्क के हाथों में थमाया और स्टार्क ने अपने कप्तान को निराश न करते हुए ओवर की पांचवीं गेंद पर अभिषेक शर्मा जैसे खतरनाक बल्लेबाज को मात्र 2 रन के स्कोर पर आउट कर दिया। इसके बाद से तो जैसे सनराइजर्स की पारी ताश के पत्ते की तरह बिखरती जा रही है।

सनराइजर्स हैदराबाद का बुरा हाल 

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 90 रन पर 9 विकेट गंवा चुकी है। सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से अभिषेक शर्मा ने 2, ट्रेविस हेड ने 0, राहुल त्रिपाठी ने 9, एडेन मारक्रम 20, नीतिश रेड्डी 13, हेनरिक क्लासेन 16, शहबाज अहमद 08, अब्दुल समद 04 रन बनाकर आउट हो चुके हैं। 

ये भी पढ़ें- धर्मसंकट में गौतम गंभीर, एक तरफ देश तो दूसरी तरफ... हेड कोच बने तो एक कुर्बानी तय! - Republic Bharat

Updated 21:00 IST, May 26th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.