Download the all-new Republic app:

Published 16:59 IST, April 25th 2024

SRH vs RCB: हैदराबाद से बेइज्जती का हिसाब लेना चाहेगी RCB, देखें संभावित प्लेइंग XI और पिच रिपोर्ट

SRH vs RCB: सनराइजर्स हैदराबाद के रनों के तूफान को रोक पाएगी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर? जानें मैच से जुड़ी सारी डिटेल्स।

Reported by: Shubhamvada Pandey
Follow: Google News Icon
  • share
SRH vs RCB | Image: IPLT20.com/ BCCI
Advertisement

SRH vs RCB: आईपीएल 2024 का 41वां मुकाबला आरसीबी और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में आरसीबी की कोशिश होगी की रनों का पहाड़ बनाने वाली टीम सनराइजर्स हैदराबाद को ऐसा करने से रोक सके और जीत हासिल कर सके।

आईपीएल 2024 पॉइंट टेबल पर पैट कमिंस की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद 10 अंको के साथ पॉइंट टेबल पर तीसरे स्थान पर हैं। वहीं फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 2 अंको के साथ पॉइंट टेबल पर सबसे आखिरी यानी 10वें स्थान पर है। सनराइजर्स हैदराबाद और आरसीबीके मुकाबले से पहले जानें दोनों टीमों के बीच का हेड टू हेड रिकॉर्ड, प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट और कैसा रहने वाला है हैदराबाद का मौसम?  

Advertisement

SRH vs RCB: हेड टू हेड रिकॉर्ड

सनराइजर्स हैदराबाद और आरसीबी की टीम के बीच आईपीएल में कुल 24 बार आमना-सामना हुआ है, जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद ने 13 मैच में जीत हासिल की और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 10 मैचों में जीत दर्ज की है। हैदराबाद ने आरसीबी के खिलाफ आईपीएल का सबसे बड़ा स्कोर (287) खड़ा किया था।

SRH vs RCB: पॉसिबल प्लेइंग इलेवन

सनराइजर्स हैदराबादः अभिषेक शर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी, एडेन मार्करम, हेनरिच क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, टी. नटराजन।
विज्ञापन

Advertisement

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरुः फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, विल जैक्स, रजत पाटीदार, कैमरन ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, करन शर्मा, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद सिराज, यश दयाल।

SRH vs RCB: बल्लेबाज या गेंदबाज किसके फेवर में होगी पिच

हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में तेज गेंदबाजों के लिए ज्यादा मदद नहीं होगी। स्पिनरों का जादू चलने की उम्मीद की जा सकती है। पावरप्ले के दौरान पिच से थोड़ी सीम मूवमेंट मिल सकती है। इसके बाद गेंद आसानी से बल्ले पर आएगी और रनों की बारिश भी होगी। टॉस की भूमिका भी अहम रहने वाली है। पहले बैटिंग करने वाली टीम को बड़ा स्कोर करना होगा।

Advertisement

SRH vs RCB: कैसा होगा हैदराबाद का वेदर

मौसम को लेकर देखा जाए, तो हैदराबाद में आज बारिश होने के कोई आसार नहीं हैं। आसमान साफ़ रहेगा और मैच में किसी तरह की कोई बाधा नहीं आएगी। यह एक अच्छी खबर कही जा सकती है। तापमान की बात की जाए, तो यह 36 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है। आर्द्रता 22 फीसदी होगी।

यह भी पढ़ें- हरभजन सिंह ने चुनी T20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया, हार्दिक सहित ये 4 स्टार खिलाड़ी बाहर - Republic Bharat

Advertisement


 

16:59 IST, April 25th 2024