Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 16:31 IST, May 12th 2024

MS Dhoni करने वाले हैं IPL से संन्यास की घोषणा? CSK की इस पोस्ट ने बढ़ाई फैंस की टेंशन

चेन्नई चेपॉक स्टेडियम में ये धोनी का आखिरी आईपीएल मुकाबला हो सकता है। इस बात का अंदाजा सीएसके द्वारा शेयर किए गए इस पोस्ट से लगाया जा सकता है।

Reported by: Shubhamvada Pandey
csk vs srh ms dhoni first ball boundary | Image: iplt20.com

IPL 2024: आईपीएल 2024 का 61वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जा रहा है। ये मुकाबला चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।

चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में ये एमएस धोनी का यानी उनके प्यारे थाला का आखिरी आईपीएल मुकाबला हो सकता है। इस बात का अंदाजा सीएसके द्वारा शेयर किए गए इस पोस्ट से लगाया जा सकता है। क्या है सीएसके के इस पोस्ट में आइए जानते हैं-

सीएसके के पोस्ट ने बढ़ाई टेंशन 

चेन्नई सुपर किंग्स की फ्रेंचाइजी ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले से पहले सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया जिसने फैंस के अंदर एक्साइटमेंट लेवल के साथ टेंशन भी बढ़ा दी है। सीएसके ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, सुपरफैंस से अपील है कि गेम के बाद कुछ देर स्टेडियम में रूके। आपके लिए कुछ स्पेशल होने वाला है।

सीएसके की ये पोस्ट सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रही है। जहां कुछ फैंस ये अनुमान लगा रहे हैं कि चेन्नई के खिलाड़ी फैंस के लिए कुछ स्पोशल करने वाले हैं तो वहीं दूसरी ओर कुछ फैंस का कहना है कि चेपॉक के स्टेडियम पर ये धोनी का आखिरी मुकाबला होने वाला है। अब क्या होने वाला है ये तो मैच के बाद ही पता चलेगा। अगर धोनी इस सीजन के बाद आईपीएल से संन्यास लेने का फैसला करते हैं और सीएसके चेन्नई में होने वाले आईपीएल फाइनल तक का सफर तय नही कर पाती है तो ये चेन्नई में थाला का आखिरी मुकाबला हो सकता है।

 

ये मैच दोनों ही टीमों (राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स) के लिए काफी अहम होने वाला है। एक ओर संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स है जो इस मुकाबले में जीत हासिल करके प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करना चाहेगी तो वहीं दूसरी ओर चेन्नई सुपर किंग्स इस मुकाबले में जीत पाना चाहेगी ताकि वो प्लेऑफ की रेस में बनी रह सके और आगे बढ़ सके। 

यह भी पढ़ें- हार का ऐसा गम... भूखे सोए खिलाड़ी, KKR के स्टार प्लेयर ने खोला ड्रेसिंग रूम का राज - Republic Bharat
 

Updated 16:31 IST, May 12th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.