Published 23:46 IST, December 23rd 2024
Uttarakhand Snowfall: उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाक़ों में बर्फवारी, ठंड बढ़ी
उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाक़ों में सोमवार को बर्फवारी हुई जिससे निचले इलाकों में सर्द हवाएं चलने लगीं और पूरा प्रदेश भीषण ठंड की चपेट में आ गया।
- भारत
- 1 min read
उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाक़ों में सोमवार को बर्फवारी हुई जिससे निचले इलाकों में सर्द हवाएं चलने लगीं और पूरा प्रदेश भीषण ठंड की चपेट में आ गया ।
उत्तराखंड में बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री, मुनस्यारी, हेमकुंड साहिब जैसे ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जमकर बर्फ पड़ी । निचले इलाकों में सर्द और बर्फीली हवाएं चलने से तापमान में गिरावट आयी और ठंड बढ़ गयी ।
मसूरी, धनोल्टी और चकराता जैसे स्थानों पर भी कुछ देर हिमपात हुआ जिससे वहां घूमने आए पर्यटकों के चेहरे खिल गए ।
प्रदेश में ज्यादातर स्थानों पर दिन भर आसमान में बादल छाए रहे जबकि कुछ स्थानों पर हल्की बारिश और बूदांबांदी हुई । मनाली में सबसे भारी बर्फबारी के कारण सोलंग नाला से लेकर अटल टनल तक 1000 से ज्यादा वाहन फंस गए हैं। डीएसपी, एसडीएम और एसएचओ मनाली पुलिस टीम के साथ मौके पर हैं। बचाव अभियान जारी है। 700 वाहनों को निकाला गया है।
Updated 23:46 IST, December 23rd 2024