Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 07:04 IST, December 24th 2024

Shafali Verma: टीम से बाहर चल रही शेफाली ने बल्ले से किया तोड़फोड़, 197 रन की पारी पर किसने फेर दी पानी?

महिला टीम इंडिया से बाहर चल रहीं शेफाली वर्मा ने सीनियर विमेंस वनडे ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में बंगाल के खिलाफ मुकाबले में शानदार 197 रनों पारी खेली।

Reported by: Shubhamvada Pandey
Shafali Verma | Image: Instagram/@indiancricketteam

Shafali Verma: भारतीय महिला टीम से बाहर चल रही शेफाली वर्मा ने सीनिया महिला वनडे ट्रॉफी में शानदार पारी खेली। लेकिन इस दौरान वे अपने दोहरे शतक से चूक गईं। शेफाली वर्मा ने 115 गेंदों पर 22 चौके और 11 छक्कों की मदद से 197 रनों की शानदार पारी खेली। शेफाली वर्मा ने अपने बल्ले से खेली इस तूफानी पारी से टीम सिलेक्टर्स के मुंह पर जोरदार तमाचा मारा।

शेफाली वर्मा ने 197 रनों की पारी ताबड़तोड़ पारी तो खेली लेकिन अपनी टीम को जीत न दिला सकीं। बंगाल ने हरियाणा को 5 विकेट से हराते हुए इस ताबड़तोड़ खिलाड़ी के शतक पर पानी फेर दिया। ये मुकाबला राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेला गया।

दोहरे शतक से चूकीं शेफाली वर्मा  

महिला क्रिकेट टीम की वीरेंद्र सहवाग कही जाने वाली शेफाली वर्मा ने बंगाले के खिलाफ 115 गेंदों पर 197 रनों की पारी खेली। हालांकि इस दौरान वे तीन रन से अपने दोहरे शतक से चूक गईं। हरियाणा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 389 रन बनाए। जिसे बंगाल ने 5 विकेट के नुकासन पर हासिल कर लिया।

इस टूर्नामेंट में शानदार फॉर्म में दिख रही हैं शेफाली वर्मा

सीनियर महिला वनडे ट्रॉफी में शेफाली वर्मा का ये दूसरा शतक है। इससे पहले उन्होंने उत्तर प्रदेश के खिलाफ मुकाबले में 98 गेंदों पर 139 रनों की पारी खेली थी। इस महिला बल्लेबाज ने अब तक सात पारियों में  527 रन बनाए हैं और वे रन चार्ट पर टॉप पर चल रही हैं। शेफाली का ये तूफानी प्रदर्श उस वक्त देखने को मिल रहा है जब वे पिछले दो सीरीज से टीम इंडिया से ड्रॉप कर दी जा रही है। ऐसे में उनका ये प्रदर्शन टीम सिलेक्टर्स के लिए करार जवाब है।

विमेंस टीम इंडिया से बाहर चल रही हैं शेफाली वर्मा

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दौरे और वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज से शेफाली को महिला टीम से ड्रॉप कर दिया गया।  उनकी अनुपस्थिति में भारत को स्मृति मंधाना का साथी चुनने में संघर्ष करना पड़ा है। ऑस्ट्रेलिया में जहां भारत 3-0 से हारा, वहां उन्होंने प्रिया पुनिया और ऋचा घोष को आजमाया गया। रविवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत ने मंधाना के साथ दिल्ली की प्रतीक रावल के साथ एक और नई ओपनिंग जोड़ी बनाई।

हरियाणा ने दिया 390 रनों का टारगेट

बात करें हरियाणा और बंगाल के मुकाबले की तो शेफाली वर्मा ने कप्तानी पारी खेलते हुए टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। दूसरी ओर से रीमा सिसोदिया ने भी 58 रनों की शानदार अर्द्धशतकीय पारी खेली। दोनों बल्लेबाजों ने ओपनिंग विकेट के लिए 173 रनों की पार्टनरशिप की। शेफाली 39वें ओवर में आउट हो गईं। हरियााण के लिए त्रिवेनी वशिष्ठ ने 46 र बनाए जबकि सोनिया मेधिया ने 61 रन का योगदान दिया, जिसकी मदद से हरियाणा की टीम 389 रन तक पहुंच गई।

बंगाल ने जीता मुकाबला

हरियाणा के इस टारगेट के बाद से बंगाल के ओपनर्स ने टीम को एक शानदार शुरुआत दी। सास्थी मंडल ने 52 और धारा गुज्जर ने 69 रन की पारी खेली। दोनों ने 9 ओवर में ही 100 रन जोड़ लिए थे। तीसरे नंबर पर बैटिंग के लिए उतरी तनुश्री सरकार ने शानदार शतक जड़कर टीम को मजबूती प्रदान की। सरकार ने 113 रन की पारी खेली जबकि विकेटकीपर प्रयंका बाला ने नाबाद 88 रन बनाए। रिशिता बासू ने नाबाद 11 रन बनाए। उन्होंने आखिरी ओवर की पहली गेंद पर टीम को जीत दिलाई।

ये भी पढ़ें- संन्यास के बाद रविचंद्रन अश्विन ने दिया पहला इंटरव्यू, कर डाला बड़ा ऐलान


 

Updated 07:04 IST, December 24th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.