Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 19:18 IST, November 6th 2024

42 साल की उम्र में IPL डेब्यू करेगा ये दिग्गज खिलाड़ी? मेगा ऑक्शन का बेस प्राइज उड़ा देगा होश

IPL 2025 मेगा ऑक्शन में काफी कुछ देखने को मिलने वाला है। 42 साल के दिग्गज खिलाड़ी के IPL डेब्यू करने के चर्चे जोरों पर हैं, जिसने मेगा ऑक्शन में एंट्री की है।

Reported by: DINESH BEDI
IPL auction | Image: BCCI

IPL 2025 Mega Auction: दुनिया की सबसे बड़ी और लोकप्रिय T20 लीग IPL के आगामी सीजन को लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं। इस बीच IPL 2025 सीजन के मेगा ऑक्शन (Mega Auction) की तारीखों का आधिकारिक तौर पर ऐलान हो गया है। 

वहीं खिलाड़ियों को लेकर भी सारी डिटेल सामने आ गई है। IPL 2025 मेगा ऑक्शन के लिए 16 देशों के 1500 से ज्यादा खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन किया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने मंगलवार, 5 नवंबर को IPL 2025 मेगा ऑक्शन के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले खिलाड़ियों को लेकर जानकारी दी है। 

BCCI की ओर से जारी रिलीज के मुताबिक IPL 2025 के मेगा ऑक्शन (IPL 2025 Mega Auction) के लिए 16 देशों के कुल 1574 खिलाड़ियों ने पंजीकरण किया है, जिसमें से 409 इंटरनेशनल खिलाड़ी हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि मेगा ऑक्शन के लिए एक 42 साल के दिग्गज खिलाड़ी ने भी रजिस्ट्रेशन किया है।   

42 साल की उम्र में IPL डेब्यू करेगा ये दिग्गज?

ये खिलाड़ी और कोई नहीं, बल्कि इंग्लैंड (England) के दिग्गज खिलाड़ी जेम्स एंडरसन (James Anderson) हैं। 42 साल के एंडरसन (Anderson) ने हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया था और अब वो दुनिया की सबसे लोकप्रिय T20 लीग IPL में खेलने को लेकर उत्सुक हैं। बड़ी बात ये है कि एंडरसन (Anderson) ने अब तक अपने क्रिकेट करियर में कोई T20 फ्रेंचाइजी लीग नहीं खेली है, लेकिन एंडरसन (Anderson) ने IPL खेलने की इच्छा जताई है। इंग्लैंड (England) के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने IPL 2025 के मेगा ऑक्शन (IPL 2025 Mega Auction) के लिए 1.25 करोड़ बेस प्राइस में रजिस्ट्रेशन किया है।

एक नजर एंडरसन के करियर पर 

दाएं हाथ के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) के करियर पर नजर डालें तो उन्होंने कुल 401 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें 194 वनडे, 188 टेस्ट और 19 T20 मैच शामिल हैं। उनके नाम कुल 991 इंटरनेशनल विकेट दर्ज हैं। एंडरसन (Anderson) सिर्फ तीसरे ऐसे गेंदबाज हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 700 से ज्यादा विकेट लिए हैं। एंडरसन (Anderson) ने टेस्ट में 704 विकेट लिए हैं। 19 T20 इंटरनेशनल मैचों में एंडरसन (Anderson) ने 18 विकेट हासिल किए हैं। 

सऊदी अरब (Saudi Arabia) के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाले दो दिवसीय मेगा ऑक्शन (Mega Auction) में अगर जेम्स एंडरसन (James Anderson) को कोई फ्रेंचाइजी खरीदती है और IPL 2025 में उन्हें खेलने का मौका मिलता है तो एंडरसन (Anderson) इतिहास रच देंगे, क्योंकि 42 साल की उम्र में IPL डेब्यू करने वाले वो पहले खिलाड़ी होंगे। फिलहाल भारत के पूर्व स्पिनर प्रवीण तांबे (Pravin Tambe) का नाम डेब्यू के समय IPL में सबसे उम्रदराज खिलाड़ी के रूप में दर्ज है। प्रवीण तांबे ने 41 साल और 211 दिन की उम्र में राजस्थान रॉयल्स की ओर से IPL डेब्यू किया था।

ये भी पढ़ें- Trump के जीतते ही चमकेगी Virat Kohli की किस्मत? पिछला आंकड़ा देखकर आप भी कहेंगे भई वाह…

अपडेटेड 19:18 IST, November 6th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: