Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 23:05 IST, September 20th 2024

वाणी कपूर ने 18 महीने में जीता पहला खिताब, हिताशी ने दी कांटे की टक्कर

वाणी कपूर ने गुरुग्राम में हिताशी बख्शी को प्लेऑफ में हराकर हीरो महिला पेशेवर गोल्फ टूर के 12वें चरण में जीत हासिल की जो पिछले 18 महीने में उनका पहला खिताब है।

Vani Kapoor | Image: X

Golf News: वाणी कपूर ने शुक्रवार को गुरुग्राम में हिताशी बख्शी को प्लेऑफ में हराकर हीरो महिला पेशेवर गोल्फ टूर के 12वें चरण में जीत हासिल की जो पिछले 18 महीने में उनका पहला खिताब है।

वाणी ने अपना पिछला खिताब पिछले साल मार्च में स्वदेश में ही जीता था। यह अनुभवी खिलाड़ी दिन के शुरू में हिताशी और विधात्री उर्स से तीन शॉट पीछे चल रही थी। उन्होंने हालांकि अंतिम दौर में अच्छा प्रदर्शन किया और अपना कुल स्कोर चार ओवर 220 पर पहुंचाया। हिताशी अंतिम दौर में अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाईं और आखिर में उनका कुल स्कोर भी वाणी के बराबर रहा।

ये भी पढ़ें- इंग्लैंड की बैंड बजाने वाले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी पर कप्तान मार्श का बड़ा खुलासा, बोले- मजबूरी में…

विधात्री आखिरी दिन अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाईं और उनका कुल स्कोर पांच ओवर 221 रहा और वो प्लेऑफ में जगह बनाने से चूक गईं। वाणी और हिताशी ने प्लेऑफ में एक दूसरे के सामने कड़ी चुनौती पेश की। वाणी ने आखिर में तीसरे प्लेऑफ में जीत हासिल की।

ये भी पढ़ें- 'जड्डू भाई चारों तरफ आप ही...', Rishabh Pant ने अब जडेजा के साथ की मस्ती; VIDEO मिनटों में वायरल
 

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 23:05 IST, September 20th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.