Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 23:12 IST, November 6th 2024

'भारत को ऑस्ट्रेलिया में जीतने के लिए...', वर्ल्ड कप विजेता ने टीम इंडिया को दी बड़ी नसीहत

विश्व कप विजेता पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने टीम इंडिया को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए बड़ी नसीहत दी है। उन्होंने भारतीय टीम को सबकुछ भूलाकर खेलने के लिए कहा है।

टीम इंडिया | Image: BCCI

IND v AUS: विश्व कप विजेता पूर्व भारतीय क्रिकेटर संदीप पाटिल ने बुधवार को कहा कि भारत के ऑस्ट्रेलिया में पिछले दो दौरों पर मिली जीत और हाल ही में घरेलू मैदान पर न्यूजीलैंड से मिली निराशाजनक हार को भूलना होगा ताकि टीम खुद को ऑस्ट्रेलिया में विजयी होने का मौका दे सके।

रोहित शर्मा की अगुआई वाली भारतीय टीम जल्द ही ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी लेकिन उसे घरेलू सरजमीं पर न्यूजीलैंड से 0-3 से करारी हार का सामना करना पड़ा जिससे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिए उसकी योजनाएं भी गड़बड़ा गई हैं।

‘झटकों से घबराएगी नहीं भारतीय टीम’

भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के पांच टेस्ट मैचों के दौरे के दौरान अपने प्रदर्शन को बेहतर बनाने की कोशिश करेगी। वहीं चयन समिति के पूर्व अध्यक्ष पाटिल ने भरोसा जताया कि टीम इतनी अच्छी है कि वो इन झटकों से नहीं घबराएगी। पाटिल ने मुंबई में अपनी किताब ‘बियॉन्ड बाउंड्रीज’ के विमोचन के दौरान मीडिया से कहा- 

उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसकी सरजमीं पर ही खेलना है। उन्हें ये भूलना होगा कि पिछली बार वहां क्या हुआ था। उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ इस श्रृंखला में जो हुआ उसे भी भूलना होगा और आगे देखना होगा। विश्व कप जीतने से पहले हमने सभी अभ्यास मैच गंवा दिए थे, इसलिए उन्हें याद रखना चाहिए। आपको सकारात्मक सोचना होगा और सकारात्मक तरीके से खेलना होगा, तभी आपको सकारात्मक परिणाम मिलेंगे। अगर आप रक्षात्मक क्रिकेट खेलते हैं और जीतने के बारे में सोचते हैं तो ऐसा नहीं होने वाला है।

हालांकि पाटिल ने कहा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली श्रृंखला में वाइटवॉश भारतीय क्रिकेट के लिए एक चेतावनी है। उन्होंने कहा- 

श्रृंखला में यह हार एक चेतावनी की तरह थी। ऐसा नहीं है कि हमारी टीम खराब खेल रही है। कुछ महीने पहले उन्होंने टी20 विश्व कप जीता था। हमारी टीम में कुछ बड़े खिलाड़ी हैं, निश्चित रूप से वे वापसी करेंगे। उन्होंने इस हार से बहुत कुछ सीखा होगा। 

बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला मैच 22 नवंबर को पर्थ में खेला जाएगा। 

ये भी पढ़ें- 

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

अपडेटेड 23:12 IST, November 6th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: