Published 13:06 IST, October 4th 2024
भीषण युद्ध के बीच FIFA का इजरायल को लेकर बड़ा फैसला, फिलिस्तीन ने की थी निलंबित करने की मांग
इजरायल के ईरान, लेबनान और फिलिस्तीन के साथ जारी भीषण युद्ध के बीच फुटबॉल की वैश्विक संचालन संस्था FIFA ने इजरायल को लेकर बड़ा फैसला किया है।
- खेल
- 2 min read
FIFA Decision on Israel : विश्व फुटबॉल की सर्वोच्च संस्था फीफा (FIFA) ने गुरुवार को ज्यूरिखआयोजित अपनी शीर्ष परिषद की बैठक में इजरायली फुटबॉल महासंघ को निलंबित नहीं किया, लेकिन फिलिस्तीन के अधिकारियों की ओर से लगाए गए कथित भेदभाव के आरोपों की अनुशासनात्मक जांच के आदेश दिए।
FIFA ने परिषद की बैठक के बाद कहा कि उसका एक सीनियर पैनल फिलिस्तीन के क्षेत्र में स्थित इजरायली फुटबॉल टीमों की इजरायली प्रतियोगिताओं में भागीदारी की जांच करेगा।
फिलिस्तीन लगातार कर रहा कार्रवाई की मांग
फिलिस्तीन फ़ुटबॉल महासंघ एक दशक से भी अधिक समय से FIFA से वेस्ट बैंक की बस्तियों की टीमों को अपनी लीग में शामिल करने के लिए इजरायली फुटबॉल संस्था के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग कर रहा है। फिलिस्तीन ने मई में FIFA की बैठक में इजरायल की सदस्यता निलंबित करने का आग्रह किया था, जिसके 4 महीने बाद विश्व फुटबॉल की सर्वोच्च संस्था ने ये फैसला किया।
अब इजरायल-ईरान में युद्ध
फिलिस्तीन और हमाल के साथ शुरू हुई इजरायल की जंग अब व्यापक हो चुकी है। इजरायल की ओर से लेबनान में हिजबुल्लाह के चीफ हसन नसरल्लाह (Hassan Nasrallah) के खात्मे के बाद से कई इस्लामिक देश बौखलाए हुए हैं, जिसमें सबसे ऊपर नाम ईरान का है, जो पूरी तिलमिलाया हुआ है और अब उसने युद्ध छेड़ दिया है।
हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह (Hassan Nasrallah) की मौत का बदला लेने के लिए ईरान ( Iran ) ने इजरायल ( Israel ) पर सीधा हमला बोल दिया है। ईरानी डिफेंस फोर्स (IDF) ने कुछ दिन पहले दावा किया था कि ईरान ने मंगलवार को तेल अवीव और यरूशलेम (Jerusalem) समेत कई शहरों को निशाना बनाते हुए 400 बैलिस्टिक मिसाइल दागीं। इजरायल ( Israel ) का आयरन डोम (Iron Dome) सिस्टम एक्टिव हो गया है और लोगों को बंकरों में रहने के लिए कहा गया है। इजरायल पर अब ईरान पर जवाबी हमले कर रहा है।
ये भी पढ़ें- T20 World Cup में आज भारत की न्यूजीलैंड से भिड़ंत, कब और कहां देख सकते हैं मैच का LIVE प्रसारण?
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Updated 13:06 IST, October 4th 2024