पब्लिश्ड 21:05 IST, August 2nd 2024
ICC चैंपियंस ट्रॉफी के लिए कोहली-रोहित आएं पाकिस्तान, गिड़गिड़ाने लगा ये पूर्व पाक कप्तान; VIDEO
अगले साल होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी आयोजन से पहले ही विवादों में आ गई है, क्योंकि इसकी मेजबानी पाकिस्तान को मिली है, लेकिन भारत ने वहां जाने से इनकार कर दिया है।
- खेल
- 3 min read
ICC Champions Trophy 2024: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) इस वक्त श्रीलंका दौरे (Sri Lanka Tour) पर है, जहां वो वाइट बॉल सीरीज (White Ball Series) खेल रही है। T20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद भारत और कप्तान रोहित शर्मा का अगला टारगेट ICC चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy) है, लेकिन ये बड़ा क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजन से पहले ही विवादों में है।
अगले साल होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) की मेजबानी पाकिस्तान (Pakistan) कर रहा है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने 2025 चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) की मेजबानी पाकिस्तान (Pakistan) को सौंपी है, लेकिन भारत (India) का पाकिस्तान (Pakistan) जाना लगभग नामुमकिन ही है, क्योंकि भारत सरकार टीम इंडिया (Team India) को पाकिस्तान (Pakistan) जाने की अनुमति नहीं देगी, जिसकी सबसे बड़ी वजह आतंकवाद (Terrorism) है। पाकिस्तान की ओर से आए दिन जम्मू-कश्मीर (Jammu & Kashmir) में आतंकी हमले होते हैं। पाकिस्तान (Pakistan) सब कुछ जानते हुए इसे अनदेखा करता है। यहां तक पाकिस्तान (Pakistan) की ओर से आतंकवादियों को पाला जाता है और उन्हें संरक्षण दिया जाता है।
आतंकवाद का मुद्दा सबसे बड़ा
आतंकवाद के मुद्दे को लेकर ही भारत और पाकिस्तान (Pakistan) के रिश्ते खराब हैं, जिसके चलते भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने पाकिस्तान में जाकर खेलना बंद किया है। भारत ने पाकिस्तान का बॉयकॉट किया हुआ है, जबकि पाकिस्तान टीम पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup 2023) के लिए भारत आई थी। पाकिस्तान (Pakistan) काफी लंबे समय बाद भारत आया था और अब पाकिस्तान भारत से भी उसके यहां आने की बात कह रहा है।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) तो पिछले कुछ समय से भारत और ICC के पीछे पड़ा ही हुआ है, लेकिन अब पाकिस्तान के खिलाड़ी भी गिड़गिड़ाने लगे हैं। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान यूनिस खान (Younis Khan) का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो गिड़गिड़ाते हुए विराट कोहली और रोहित शर्मा से पाकिस्तान आने की अपील कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में पूर्व पाकिस्तानी कप्तान युनिस खान टीम इंडिया पर पाकिस्तान आने को लेकर जोर डाल रहे हैं। वहीं उन्होंने राजनीति की भी बात कही है। यूनिस खान ने कहा-
भारत और पाकिस्तान का क्रिकेट होना चाहिए। चैंपियंस ट्रॉफी, मेरी दिली ख्वाहिश है कि रोहित शर्मा यहां आएं, वो पहले भी आ चुके हैं। विराट कोहली आज तक नहीं आएं, वो आएं और यहां पर आकर परफॉर्म करें। हम सब उन्हें लाइव देखें। हमारे लोग उन्हें देखें। बहुत ज्यादा फैन फॉलोइंग है। जैसे इंडिया में है, वैसे ही पाकिस्तान में है। ऐसे ही जैसे हम इंडिया में जाते थे तो हमारी होती थी। जहां तक राजनीति की बात है तो बहुत मजबूत राजनीति है भारत और पाकिस्तान की। खेल में राजनीति नहीं होनी चाहिए और जब-जब मौका मिले पाकिस्तान को भारत और भारत को पाकिस्तान आना चाहिए।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ICC की ओर से पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 586 करोड़ रुपए का बजट आवंटित किया है। PCB ने पिछले कुछ महीनों पहले चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियां शुरू कर दी थीं। पाकिस्तान को काफी सालों बाद ICC टूर्नामेंट की मेजबानी मिली है, लेकिन भारत चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जाने को तैयार नहीं है। ऐसे में इस टूर्नामेंट के हाईब्रिड मॉडल के तहत होने के पूरे चांस हैं। जैसे पिछले साल एशिया कप खेला गया था। भारत के मैच श्रीलंका या यूएई में हो सकते हैं।
अपडेटेड 21:05 IST, August 2nd 2024