Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 07:05 IST, January 16th 2025

Delhi Election: कांग्रेस ने देर रात जारी की 5वीं लिस्ट, करोल बाग-रोहिणी से किस पर खेला दांव? जानिए

इस नई लिस्ट के साथ कांग्रेस ने दिल्ली की 70 सीटों में से 68 सीटों पर उम्मीदवार मैदान में उतार दिए। 5 फरवरी को दिल्ली में वोटिंग है।

Reported by: Ruchi Mehra
Congress List for Delhi Election 2025 | Image: ANI

Delhi Election 2025: दिल्ली चुनाव के लिए कांग्रेस की एक और लिस्ट आ गई है। देर रात पार्टी ने 5 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान करते हुए पांचवीं लिस्ट जारी कर दी। इस लिस्ट में रोहिणी-करोल बाग और तुगलकाबाद समेत कुल 5 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कांग्रेस ने कर दी है।

इस नई लिस्ट के साथ कांग्रेस ने दिल्ली की 70 सीटों में से 68 सीटों पर उम्मीदवार मैदान में उतार दिए। इससे पहले अलग-अलग लिस्ट में 63 प्रत्याशियों का ऐलान पार्टी पहले ही कर चुकी है।

कांग्रेस की नई लिस्ट में किस-किसके नाम?

देर रात कांग्रेस की इस लिस्ट में कुल पांच नाम शामिल हैं। पार्टी ने बवाना से सुरेंद्र कुमार, रोहिणी से सोमेश गुप्ता, करोल बाग से राहुल धानक, तुगलकाबाद से वीरेंद्र बिधूड़ी और बदरपुर से अर्जुन भड़ाना को उम्मीदवार बनाया है। जान लें कि इससे पहले मंगलवार (14 जनवरी) को कांग्रेस ने 15 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी।

पार्टी ने अबतक 68 उम्मीदवार किए घोषित

वहीं, इस महीने की शुरुआत में पार्टी ने एकमात्र उम्मीदवार की तीसरी सूची जारी की थी। इसमें दिल्ली की CM आतिशी के मुकाबले के लिए कालकाजी से कांग्रेस ने अलका लांबा को मैदान में उतारने का ऐलान किया। वहीं, 24 दिसंबर को पार्टी की 26 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की गई थी।

दिसंबर की शुरुआत में 21 उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट आई थी। इसमें संदीप दीक्षित को दिल्ली के पूर्व CM केजरीवाल के खिलाफ नई दिल्ली को सीट मैदान में उतारा गया।

AAP ने सभी 70 तो BJP ने 59 सीटों पर उतारे उम्मीदवार

दिल्ली की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी की बात करें तो पार्टी ने सभी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान पहले ही कर दिया गया है। हाल ही में AAP ने 2 सीटों से अपने प्रत्याशी बदले थे। वहीं, दिल्ली चुनाव के लिए BJP ने तीन लिस्ट में 59 प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। पार्टी की अगली लिस्ट भी जल्द जारी होने की संभावना है।

दिल्ली में इस बार 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होनी है और 8 फरवरी को काउंटिंग होगी। इस बार का मुकाबला आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और BJP के बीच त्रिकोणीय है।

यह भी पढ़ें: Arvind Kejriwal Net Worth: केजरीवाल के पास 50 हजार कैश, पत्‍नी के पास 320 ग्राम सोना; जानिए दोनों की कितनी है प्रॉपर्टी

अपडेटेड 07:05 IST, January 16th 2025

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: