पब्लिश्ड 00:15 IST, January 16th 2025
हिंदुत्व समूह ने 1978 के संभल दंगे की जांच की मांग करते हुए राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री को पत्र लिखा
उत्तर प्रदेश के संभल में एक हिंदू संगठन ने बुधवार को कहा कि उसने जिले में 1978 में हुए दंगों की जांच कराने की मांग करते हुए राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और भारत के प्रधान न्यायाधीश को पत्र लिखा है।
- भारत
- 1 min read
उत्तर प्रदेश के संभल में एक हिंदू संगठन ने बुधवार को कहा कि उसने जिले में 1978 में हुए दंगों की जांच कराने की मांग करते हुए राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और भारत के प्रधान न्यायाधीश को पत्र लिखा है।
इससे पहले उत्तर प्रदेश पुलिस ने इन खबरों को खारिज कर चुकी है कि संभल में 1978 में हुए दंगों की दोबारा जांच की जाएगी।
हिंदू शक्ति दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सिमरन गुप्ता ने कहा कि उस हिंसा की सच्चाई उजागर करने के लिए विस्तृत जांच जरूरी है।
उन्होंने दावा किया कि उस समय की राज्य और केंद्र सरकारों ने आरोपियों को बचाया था।
गुप्ता ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, “1978 में संभल में दंगों के दौरान षड्यंत्रकारियों को बचाने के प्रयास किए गए थे, जिसके परिणाम स्वरूप 48 आरोपी बरी कर दिए गए। पीड़ितों के परिजनों को आज तक न्याय नहीं मिला।”
उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से जांच शुरू करने का आह्वान करते हुए कहा, “मैं मुख्यमंत्री से 1978 के दंगों की सच्चाई देश के सामने लाने की अपील करती हूं।”
अपडेटेड 00:15 IST, January 16th 2025