Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 22:15 IST, September 2nd 2024

योगराज सिंह ने किसे दिया चैलेंज- युवराज जैसा बेटा पैदा करके दिखाओ, बेटे के लिए भारत रत्न की मांग

युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि किसी में दम हो तो युवराज जैसा बेटा पैदा करके दिखाए। उन्होंने युवराज को भारत रत्न देने की मांग की।

Reported by: Shubhamvada Pandey
Yograj Singh on MS Dhoni | Image: x.com

Yuvraj Singh Father Yograj Singh: दो बार विश्व विजेता टीम इंडिया (Team India) का हिस्सा रह चुके पूर्व स्टार ऑलराउंडर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) के पिता योगराज सिंह (Yuvraj Singh Father Yograj Singh) का भड़काऊ बयान इस वक्त सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि वे टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) को कभी माफ नहीं करेंगे और किसी में दम हो तो युवराज जैसा बेटा पैदा करके दिखाए। साथ ही उन्होंने युवराज को भारत रत्न देने की मांग कर डाली।

योगराज सिंह ने दिया खुला चैलेंज

योगराज सिंह ने कहा- मैं एमएस धोनी को कभी माफ नहीं करूंगा। उसे खुद को आईने में देखना चाहिए। वह एक बहुत बड़ा क्रिकेटर है मैं उसे सलाम करता हूं। लेकिन उसने मेरे बेटे के साथ जो किया वह माफ करने लायक नहीं है। अब सब कुछ सामने आ रहा है और इसे कभी माफ नहीं किया जा सकता।

उन्होंने आगे कहा कि, 'उस आदमी (एमएस धोनी) ने मेरे बेटे की जिंदगी बर्बाद कर दी। युवी चार-पांच साल और खेल सकता था। मैं सभी को चुनौती देता हूं कि वे युवराज जैसा बेटा पैदा करें। गौतम गंभीर और वीरेंद्र सहवाग ने भी कहा है कि युवराज सिंह जैसा दूसरा खिलाड़ी कभी नहीं होगा। भारत को उसे कैंसर से जूझते हुए खेलने और देश के लिए विश्व कप जीतने के लिए भारत रत्न (Bharat Ratan) से सम्मानित करना चाहिए।  

योगराज सिंह ने कपिल देव पर साधा निशाना

योगराज सिंह ने उसी इंटरव्यू में कहा कि मैं जिंदगी में लोगों को दिखाना चाहता हूं कि मैंने क्‍या किया। जिसको तुमने नीचे गिराया, आज पूरी दुनिया मेरे पैरों के नीचे हैं और सलाम करती है। वो लोग जिन्होंने बहुत बुरा किया था… किसी को कैंसर है तो किसी का घर टूटा तो कोई मर गया और किसी के बेटा ही नहीं है। आप समझ गए होंगे कि मैं किसकी बात कर रहा हूं? वो आपके ग्रेटेस्ट कैप्टन ऑफ ऑल टाइम मिस्टर कपिल देव हैं। मैंने उससे कहा था कि वो हाल करके छोड़ूंगा दुनिया तुझपर थूकेगी। आज युवराज के पास 13 ट्रॉफी है और तेरे पास सिर्फ एक वर्ल्ड कप है।

ये भी पढ़ें- दुनिया थूकेगी तुझपर... कपिल देव और धोनी पर गरजे युवराज के पिता योगराज सिंह,आखिर क्यों दिया ऐसा बयान? | Republic Bharat

 

 

Updated 22:15 IST, September 2nd 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.