Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 12:37 IST, December 30th 2024

यशस्वी जायसवाल हुए बेईमानी के शिकार! बांग्लादेशी अंपायर ने दिया आउट तो भड़का BCCI, सामने आया पहला रिएक्शन

यशस्वी जायसवाल के विकेट पर इस वक्त पूरे क्रिकेट जगत में हंगामा मचा हुआ है। इस मुद्दे पर BCCI के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला का भी पहला रिएक्शन सामने आया है।

Reported by: Shubhamvada Pandey
Yashasvi Jaiswal | Image: X

Yashasvi Jaiswal Wicket Controversy: मेलबर्न टेस्ट में भारत को 184 रनों से बड़ी हार मिली थी। इस हार के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 2-1 से बढ़त हासिल कर ली। इस मैच में यशस्वी जायसवाल जो 84 रन बनाकर आउट हुए अब उनके विकेट पर बड़ा विवाद गहराता जा रहा है।

ऑन फील्ड अंपायर ने यशस्वी को नॉट आउट करार दिया था, इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने DRS लेने का फैसला किया। स्निकोमीटर में गेंद और बल्ले का कोई संपर्क नहीं दिखा लेकिन फिर भी थर्ड अंपायर ने यशस्वी जायसवाल को आउट किया। थर्ड अंपायर के इस फैसले से यशस्वी काफी गुस्से में दिखे और उन्होंने ड्रेसिंग रूम लौटने से पहले अंपायर से बहस भी की।

थर्ड अंपायर ने मैदानी अंपायर का फैसला बदलते हुए दिया आउट

यशस्वी जायसवाल के विकेट गिरने के बाद से विवाद गहराता चला गया। यहां आपको बता दें कि थर्ड अंपायर शारफुद्दौला जिसने यशस्वी जायसवाल को आउट करार दिया वो एक बांग्लादेशी है। यशस्वी को आउट देने के बाद से बीसीसीआई की ओर से पहला रिएक्शन सामने आया है।

राजीव शुक्ला का आया रिएक्शन

बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने एक्स पर ट्वीट कर कहा, "यशस्वी जायसवाल स्पष्ट रूप से नॉट आउट थे। थर्ड अंपायर को इस बात पर ध्यान देना चाहिए था कि तकनीक क्या संकेत दे रही है।। फील्ड अंपायर को ओवर रूलिंग देते समय थर्ड अंपायर के पास ठोस कारण होने चाहिए थे।"

स्निको मीटर पर नहीं हुई कोई हलचल

ये विवाद इसलिए हुआ क्योंकि रिव्यू में जब गेंद यशस्वी के बल्ले और दस्तानों के पास से गई तो स्निको मीटर पर कोई हलचल नहीं थी। इसके बाद भी तीसरे अंपायर ने मैदानी अंपायर का फैसला बदलते हुए यशस्वी को आउट दे दिया।

स्टेडियम में फैंस ने काटा बवाल

ये फैसला देख मैदान पर मौजूदा भारतीय दर्शकों ने बवाल काट दिया और हंगमा मचाने लगे। भारतीय दर्शकों को ऑस्ट्रेलिया को हूट करते देखा गया। यशस्वी शतक मेलबर्न में एक बार फिर से शतक से चूक गए। उन्होंने 84 रन बनाए। इससे पहले बॉक्सिंग डे टेस्ट की पहली पारी में यशस्वी जायसवाल 82 रन बनाकर आउट हुए थे।

ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में बनाई 2-1 से बढ़त

यशस्वी को आउट होता देख भारतीय फैंस गुस्से में आ गए और उन्होंने मैदान पर चीटर्स के बोर्ड दिखाने शुरू कर दिए। इसके अलावा SHAME लिखे हुए बोर्ड भी दिखाए। मैदानी अंपायर भी इससे हैरान दिखे। आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न टेस्ट को 184 रनों से जीता और सीरीज में 2-1 से बढ़त बनाई।

ये भी पढ़ें- बेईमानी पर उतरा ऑस्‍ट्रेलिया! स्निकोमीटर था बिल्‍कुल क्‍लियर, गलत फैसले से आउट हुए यशस्‍वी जायसवाल; VIDEO पर बवाल होना तय


 

 

अपडेटेड 12:37 IST, December 30th 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: