पब्लिश्ड 12:37 IST, December 30th 2024
यशस्वी जायसवाल हुए बेईमानी के शिकार! बांग्लादेशी अंपायर ने दिया आउट तो भड़का BCCI, सामने आया पहला रिएक्शन
यशस्वी जायसवाल के विकेट पर इस वक्त पूरे क्रिकेट जगत में हंगामा मचा हुआ है। इस मुद्दे पर BCCI के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला का भी पहला रिएक्शन सामने आया है।
- खेल
- 3 min read
Yashasvi Jaiswal Wicket Controversy: मेलबर्न टेस्ट में भारत को 184 रनों से बड़ी हार मिली थी। इस हार के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 2-1 से बढ़त हासिल कर ली। इस मैच में यशस्वी जायसवाल जो 84 रन बनाकर आउट हुए अब उनके विकेट पर बड़ा विवाद गहराता जा रहा है।
ऑन फील्ड अंपायर ने यशस्वी को नॉट आउट करार दिया था, इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने DRS लेने का फैसला किया। स्निकोमीटर में गेंद और बल्ले का कोई संपर्क नहीं दिखा लेकिन फिर भी थर्ड अंपायर ने यशस्वी जायसवाल को आउट किया। थर्ड अंपायर के इस फैसले से यशस्वी काफी गुस्से में दिखे और उन्होंने ड्रेसिंग रूम लौटने से पहले अंपायर से बहस भी की।
थर्ड अंपायर ने मैदानी अंपायर का फैसला बदलते हुए दिया आउट
यशस्वी जायसवाल के विकेट गिरने के बाद से विवाद गहराता चला गया। यहां आपको बता दें कि थर्ड अंपायर शारफुद्दौला जिसने यशस्वी जायसवाल को आउट करार दिया वो एक बांग्लादेशी है। यशस्वी को आउट देने के बाद से बीसीसीआई की ओर से पहला रिएक्शन सामने आया है।
राजीव शुक्ला का आया रिएक्शन
बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने एक्स पर ट्वीट कर कहा, "यशस्वी जायसवाल स्पष्ट रूप से नॉट आउट थे। थर्ड अंपायर को इस बात पर ध्यान देना चाहिए था कि तकनीक क्या संकेत दे रही है।। फील्ड अंपायर को ओवर रूलिंग देते समय थर्ड अंपायर के पास ठोस कारण होने चाहिए थे।"
स्निको मीटर पर नहीं हुई कोई हलचल
ये विवाद इसलिए हुआ क्योंकि रिव्यू में जब गेंद यशस्वी के बल्ले और दस्तानों के पास से गई तो स्निको मीटर पर कोई हलचल नहीं थी। इसके बाद भी तीसरे अंपायर ने मैदानी अंपायर का फैसला बदलते हुए यशस्वी को आउट दे दिया।
स्टेडियम में फैंस ने काटा बवाल
ये फैसला देख मैदान पर मौजूदा भारतीय दर्शकों ने बवाल काट दिया और हंगमा मचाने लगे। भारतीय दर्शकों को ऑस्ट्रेलिया को हूट करते देखा गया। यशस्वी शतक मेलबर्न में एक बार फिर से शतक से चूक गए। उन्होंने 84 रन बनाए। इससे पहले बॉक्सिंग डे टेस्ट की पहली पारी में यशस्वी जायसवाल 82 रन बनाकर आउट हुए थे।
ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में बनाई 2-1 से बढ़त
यशस्वी को आउट होता देख भारतीय फैंस गुस्से में आ गए और उन्होंने मैदान पर चीटर्स के बोर्ड दिखाने शुरू कर दिए। इसके अलावा SHAME लिखे हुए बोर्ड भी दिखाए। मैदानी अंपायर भी इससे हैरान दिखे। आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न टेस्ट को 184 रनों से जीता और सीरीज में 2-1 से बढ़त बनाई।
अपडेटेड 12:37 IST, December 30th 2024