Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 19:32 IST, July 13th 2024

यशस्वी भवः जायसवाल, शतक से चूके पर फर्ज से नहीं, भारत ने चौथा टी20 10 विकेट से जीता, सीरीज पर कब्जा

IND vs ZIM 4th T20I: भारत और जिम्बाब्वे के बीच खेले गए चौथे टी20 मुकाबले में भारत ने 10 विकेट से जीत हासिल की।

Reported by: Shubhamvada Pandey
IND vs ZIM 4th T20I | Image: BCCI

IND vs ZIM 4th T20I: भारत और जिम्बाब्वे के बीच खेले गए चौथे टी20 मुकाबले में भारत ने 10 विकेट से जीत हासिल की। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज पर 3-1 से बढ़त हासिल कर ली। चौथे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया के यशस्वी जायसवाल ने नाबाद 93 रनों की पारी खेली। 

जिम्बाब्वे के खिलाफ चौथे टी20 मुकाबले में कप्तान शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल ने शानदार नाबाद अर्द्धशतकीय पारी खेली। टीम इंडिया ने बिना विकेट गंवाए 153 रनों के लक्ष्य को हासिल कर लिया।  

यशस्वी और शुभमन का तूफान 

मुकाबले में भारत को जीत के लिए 153 रनों का टारगेट मिला था, जिसे उसने 15.2 ओवर में हासिल कर लिया। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त ले ली। दोनों टीमों के बीच इस सीरीज का आखिरी मुकाबला 14 जुलाई को इसी मैदान पर खेला जाएगा।

भारतीय टीम के लिए ओपनर बल्लेबाजों यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने धांसू बल्लेबाजी की और उन्होंने मेजबान टीम को कोई चांस नहीं दिया। यशस्वी ने 53 गेंदों पर 93 रन बनाए, जिसमें 13 चौके और दो छक्के शामिल रहे। वहीं कप्तान गिल ने 6 चौके और दो सिक्स की मदद से 39 गेंदों पर 58 रनों की पारी खेली। दोनों खिलाड़ियों ने नाबाद 156 रनों की साझेदारी की।

जिम्बाब्वे की पारी का हाल 

मुकाबले में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए मेजबान जिम्बाब्वे ने सात विकेट पर 152 रन बनाए। जिम्बाब्वे की ओर से कप्तान सिकंदर रजा ने 28 गेंदों पर 46 रनों की पारी खेली, जिसमें दो चौके और तीन छक्के शामिल रहे। वहीं ओपनर्स तदीवानाशे मारुमनी ने 32 और वेस्ली मधेवेरे ने 25 रनों का योगदान दिया। मधेवेर-मारुमनी ने पहले विकेट के लिए 52 गेंद पर 63 रनों की पार्टनरशिप की। भारत के लिए खलील अहमद ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए। वहीं अभिषेक शर्मा, वॉशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे और तुषार देशपांडे को एक-एक विकेट मिला। 
 ये भी पढ़ें- IPL स्टार अंगकृष रघुवंशी ने साइना नेहवाल पर की अपनामजनक टिप्पणी, फैंस ने किया ट्रोल तो मांगी माफी | Republic Bharat
 

अपडेटेड 19:42 IST, July 13th 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: