Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 06:50 IST, December 1st 2024

साउथ अफ्रीका की जीत से WTC पॉइंट टेबल पर मचा बवाल, कंगारूओं का हो सकता है काम तमाम

ऑस्ट्रेलिया की स्थिति को देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा कि कंगारूओं के बादल गर्दिश में हैं। WTC पॉइंट टेबल पर साउथ अफ्रीका ने उन्हें तगड़ा झटका दिया है।

Reported by: Shubhamvada Pandey
South Africa and Australia Test Team | Image: AP

WTC Point Table: ऑस्ट्रेलिया की मौजूदा स्थिति को देखते हुए ये कहना कहीं से भी गलत नहीं होगा कि कंगारूओं के बादल गर्दिश में हैं। पहले ऑस्ट्रेलिया को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारत के खिलाफ बड़ी हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद अब साउथ अफ्रीका ने भी ऑस्ट्रेलिया से उसकी पोजिशन छीन ली।

शुक्रवार को साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट में 233 रनों की बड़ी जीत हासिल करते हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट टेबल पर उथल-पुछल मचा दिया। इस जीत के साथ ही प्रोटियाज ने जितनी बड़ी छलांग लगाई श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया को उतना ही बड़ा नुकसान हो गया।

साउथ अफ्रीका ने WTC Point Table पर मचाई उथल-पुथल 

साउथ अफ्रीका की टीम WTC के पॉइंट्स टेबल में भारत के बाद अब दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। हालांकि, इसके बावजूद श्रीलंका की टीम फाइनल की रेस में बनी हुई है। WTC पॉइंट्स टेबल के मौजूदा स्थिति को देखें तो भारतीय क्रिकेट टीम 15 टेस्ट मैचों में से 9 में जीत हासिल कर सबसे ज्यादा 61.11 अंक के साथ पहले स्थान पर हैं। वहीं साउथ अफ्रीका की टीम 9 टेस्ट में 5 जीत के साथ 59.26 अंक के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। 

Image

श्रीलंका को भी लगा तगड़ा झटका

साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया को तीसरे स्थान पर खिसका दिया है। ऑस्ट्रेलिया के पास 13 टेस्ट में 8 जीत के बाद 57.69 अंक है। साउथ अफ्रीका की श्रीलंका के खिलाफ बड़ी जीत के बाद से श्रीलंका के लिए WTC की रेस काफी मुश्किल होने वाली है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ मिली हार से पहले श्रीलंका की टीम WTC पॉइंट टेबल में तीसरे स्थान पर थी, लेकिन अब वे पांचवें स्थान पर आ गई है है।

टीम इंडिया को रहना होगा सतर्क

भारतीय क्रिकेट टीम बेशक अभी पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कड़ी मेहनत कड़ी पड़ेगी। टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया पर शुरूआत अच्छी की है और पर्थ टेस्ट मैच में दमदार जीत भी हासिल की, लेकिन अभी टीम इंडिया को सीरीज को में चार मैच और खेलने हैं। वहीं दूसरी ओर साउथ अफ्रीका की जीत से ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका लगा है। WTC पॉइंट टेबल पर तीसरे नंबर पर पहुंचने के बाद ऑस्ट्रेलिया एडिलेड टेस्ट में दमदार जीत हासिल करने के लिए बेकरार होगी।

टीम इंडिया के लिए बॉर्डर-गावस्कर काफी अहम 

टीम इंडिया के लिए ये बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी काफी अहम है क्योंकि अगर टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को इस सीरीज में 4-1 से नहीं हराया तो भारत डब्लूटीसी के लिए क्वालिफाई करने के लिए उसे दूसरे टीमों के रिजल्ट पर निर्भर होना पड़ेगा।  

ये भी पढ़ें- 'कोच के तौर पर गंभीर का इतनी जल्दी आकलन करना गलत...', BGT के बीच जडेजा का बड़ा बयान


 

Updated 08:57 IST, December 1st 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.