Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 21:57 IST, December 23rd 2024

Gold and Silver Prices: सोने में 570 रुपये की तेजी, चांदी में 1,850 रुपये का उछाल

मजबूत वैश्विक रुख के बाद स्टॉकिस्टों और निवेशकों की लिवाली से सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 570 रुपये बढ़कर 78,700 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई।

सोने-चांदी के ताजा भाव | Image: Freepik

मजबूत वैश्विक रुख के बाद स्टॉकिस्टों और निवेशकों की लिवाली से सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 570 रुपये बढ़कर 78,700 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी है।

शुक्रवार को सोने की कीमत 78,130 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी।

औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की ओर से मांग बढ़ने से चांदी 1,850 रुपये उछलकर 90,000 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गई।

पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 88,150 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत भी सोमवार को 570 रुपये बढ़कर 78,300 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। शुक्रवार को पिछले सत्र में यह 77,730 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी।

कारोबारियों ने कहा कि चालू शादी-ब्याह के मौसम के लिए स्टॉकिस्टों और आभूषण विक्रेताओं की लिवाली बढ़ने से सोने और चांदी दोनों की कीमतों में तेजी को समर्थन मिला।

विदेशी बाजारों में कॉमेक्स सोना वायदा 6.70 डॉलर प्रति औंस घटकर 2,638.40 डॉलर प्रति औंस रह गया।

मेहता इक्विटीज लिमिटेड के उपाध्यक्ष-जिंस राहुल कलंत्री ने कहा, ‘‘अत्यधिक अस्थिर सत्र में सोने और चांदी की कीमतें एक महीने और साढ़े तीन महीने के निचले स्तर से उबर गईं। डॉलर इंडेक्स और बॉन्ड प्रतिफल में मुनाफावसूली देखी गई, जिससे कीमती धातुओं को समर्थन मिला।’’

हालांकि, एशियाई कारोबारी सत्र में कॉमेक्स चांदी वायदा 0.72 प्रतिशत बढ़कर 30.18 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था।

मिराए एसेट शेयरखान के बुनियादी मुद्रा और जिंस के एसोसिएट उपाध्यक्ष प्रवीण सिंह के अनुसार, निकट अवधि में सोने के थोड़े सकारात्मक पूर्वाग्रह के साथ कारोबार करने की उम्मीद है।

सिंह ने कहा कि हालांकि, अमेरिका में तीसरी तिमाही में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर और खुदरा बिक्री (नवंबर) के शानदार आंकड़े तथा अमेरिकी फेडरल रिजर्व के आक्रामक रुख से तेजी पर लगाम लगेगी। ईटीएफ प्रवाह भी ज्यादा उत्साहजनक नहीं है।

Updated 21:57 IST, December 23rd 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.