Download the all-new Republic app:

Published 19:41 IST, October 5th 2024

वर्ल्ड कप में भारत से फिर पिटेगा पाकिस्तान! महिलाओं के बीच महाटक्कर, कैसा है हेड टू हेड रिकॉर्ड?

IND vs PAK Head to Head: महिला टी20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान मुकाबले से पहले जानें दोनों टीमों के कैसे हैं हेड टू हेड रिकॉर्ड, किस टीम का पलड़ा है भारी?

Reported by: Shubhamvada Pandey
Follow: Google News Icon
×

Share


IND vs PAK Head To Head Record in Women's T20 World Cup | Image: X/ ICC

IND vs PAK, Women's T20 World Cup : विमेंस टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली थी जिसमें हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम इंडिया को 58 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। अब टीम इंडिया का इस टूर्नामेंट में अगला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ है।

महिला टी20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान की टीमें 06 अक्टूबर को आमने-सामने होंगी। ये मुकाबला दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। मुकाबले से पहले हर फैन ये बात जानने के लिए बेताब होगा कि इन दोनों टीमों में किस टीम का पलड़ा भारी है, तो आइए भारत-पाकिस्तान मुकाबले से पहले एक नजर हेड टू हेड रिकॉर्ड पर डालते हैं।

भारत-पाकिस्तान का हेड टू हेड रिकॉर्ड

टी20 इंटरनेशनल मैच में पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया का रिकॉर्ड काफी शानदार है। दोनों टीमें अभी तक 15 बार आमने-सामने आ चुकी हैं जिसमें भारतीय महिला टीम ने 12 बार पाकिस्तान को धूल चटाई है और पाकिस्तान को सिर्फ 3 बार ही सफलता मिल पाई है। वहीं बात करें टी20 वर्ल्ड कप की तो टी20 वर्ल्ड कप में दोनों टीमें अब तक कुल 6 बार आमने-सामने आ चुकी हैं। जिसमें से भारत ने चार जबकि पाकिस्तान ने दो मैच अपने नाम किए हैं। मतलब यहां भी भारत का पलड़ा भारी है।

कब और कहां देख सकेंगे भारत-पाकिस्तान का मुकाबला?

भारतीय महिला टीम और पाकिस्तान की महिला टीम के बीच ये रोमांचक मुकाबला दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा। टॉस मुकाबले से आधे घंटे पहले यानी 3 बजे होगा। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय महिला टीम इस मुकाबले में जीत हासिल कर टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत हासिल करना चाहेगी। वहीं बात करें पाकिस्तान के टीम की तो पाकिस्तान ने इस टी20 टूर्नामेंट श्रीलंका को हराया था। भारत और पाकिस्तान के बीच कांटे की टक्कर को आप टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स पर देख सकेंगे। मोबाइल पर इस मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार डिज्नी पर देखने को मिलेगी।

टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

भारत: शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, राधा यादव, आशा शोभना, रेणुका सिंह 

पाकिस्तानः मुनीबा अली (विकेटकीपर), गुल फिरोजा, सिदरा अमीन, निदा डार, आलिया रियाज, ओमाएमा सोहैल, फातिमा सना (कप्तान), तुबा हसन, नशरा संधू, डियाना बेग, सादिया इकबाल।

ये भी पढ़ें- गोलमाल है भाई...टीम इंडिया में सूर्या के हमशक्ल की एंट्री! 157 रफ्तार से डालता है गेंद, तस्वीर VIRAL | Republic Bharat
 

Updated 19:41 IST, October 5th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.