Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 13:39 IST, December 29th 2024

'ये बुमराह-वुमराह क्या करेंगे...' आखिर क्यों विराट कोहली ने Jasprit Bumrah के लिए कही ये बात, मामला जान हो जाएंगे हैरान

खेल में जब भी लगता है गेम हाथ से निकल रहा बुमराह आते है और टीम की नैया पार लगाते हैं। इस खिलाड़ी के बारे में कोहली ने कुछ ऐसा कहा था जिसे सुनकर हैरान हो जाएंगे।

Reported by: Shubhamvada Pandey
Jasprit Bumrah and Virat Kohli | Image: X and AP

Jasprit Bumrah and Virat Kohli: जिस तरह से बैटिंग की बात की जाए तो सबके डह में सबसे पहला नाम भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का आता है ठीक उसी तरह से जब बॉलिंग की बात की जाती है तो जहन में पहला नाम बुमराह का आता है। शायद इसीलिए किंग कोहली के बाद से अब जसप्रीत बुमराह को भी लोग किंग बुमराह के नाम से पुकारते हैं।

खेल में जब भी लगता है ये गेम अब हाथ से निकल रहा है तो जसप्रीत बुमराह आकर टीम की नैया पार लगाते हैं लेकिन क्या आपको पता है कि एक वक्त ऐसा भी था जब विराट कोहली ने इस तेज गेंदबाज के बारे में कहा था कि कि ये बुमराह-वुमराह क्या करेंगे? बुमराह ने इसका कोहली की इस बात का जवाब अपनी गेंदबाजी से दिया था जिसका खुलासा हाल ही में पार्थिव पटेल ने एक इंटरव्यू के दौरान किया।

ये बुमराह-वुमराह क्या करेंगे: विराट कोहली

क्रिकबज को दिए इंटरव्यू में पार्थिव पटेल ने खुलासा किया किया कि, जब मैं 2014 में आरसीबी के साथ खेलता था तो मैंने कोहली को कहा था कि एक गेंदबाज है बुमराह, उसे देख सकते हैं। उस वक्त कोहली ने उन्हें सीरियस नहीं लिया और कहा कि- छोड़ न यार, ये बुमराह-वुमराह क्या करेंगे? विराट कोहली ने उन्हें देखा नहीं था। मैंने ये बात बुमराह को बताई थी और उन्होंने विराट को ही सबसे पहले आउट किया था। इसके बाद मैंने विराट को कहा देखा मैंने तुम्हें पहले ही बताया था बुमराह के बारे में।’

Uploaded image

कोहली ने बुमराह को बताया आठवां अजूबा

आपको बता दें कि जसप्रीत बुमराह आईपीएल की खोज हैं और आईपीएल में सबसे पहला विकेट उन्होंने विराट कोहली का ही लिया था। जसप्रीत बुमराह कई मौकों पर विरोधी टीम के बल्लेबाजों को अपना लोहा मनवा चुके हैं। टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद से विराट कोहली ने जसप्रीत बुमराह को दुनिया का आठवां अजूबा’ और ‘भारत का राष्ट्रीय खजाना’ तक कह दिया था।

Jasprit Bumrah and Virat Kohli

जसप्रीत बुमराह ने विकेटों की लगाई डबल सेंचुरी

जसप्रीत बुमराह ने अपने टेस्ट करियर में स्पेशल 'डबल सेंचुरी' पूरी कर ली है। जी हां, उनके नाम अब 200 टेस्ट विकेट हो चुका है। इस मुकाम तक पहुंचने वाले वो रवींद्र जडेजा के साथ संयुक्त रूप से दूसरे सबसे तेज भारतीय गेंदबाज बने। हालांकि, इस उपलब्धि के अलावा बुमराह ने एक और बड़ा कीर्तिमान किया और 148 सालों से चले आ रहे टेस्ट क्रिकेट का इतिहास ही बदल दिया।

बुमराह ने महान दिग्गजों को छोड़ा पीछे

जसप्रीत बुमराह ने अभी तक खेले 44 मैचों में 202 विकेट 19.38 की औसत के साथ लिए हैं। वह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहले ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने 200 विकेट का आंकड़ा 20 से कम की औसत के साथ छुआ है। इस मामले में बुमराह ने लीजेंड्री गेंदबाज मैल्कम मार्शल, जोएल गार्नर और कर्टली एम्ब्रोस को भी पीछे छोड़ दिया है।

ये भी पढ़ें- IND vs AUS: चौथे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने छुड़ाए भारतीय गेंदबाजों के छक्के, बनाई 333 रनों की बढ़त


 

 

 

 

 

 

 

 

अपडेटेड 13:39 IST, December 29th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: