Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 18:23 IST, January 17th 2025

विजय हजारे फाइनल: कर्नाटक को जीत के लिए लगाना होगा विदर्भ कप्तान करूण नायर के बल्ले पर अंकुश

विदर्भ के कप्तान करूण नायर इतने जबर्दस्त फॉर्म में चल रहे हैं कि रिकॉर्ड पांचवीं बार विजय हजारे ट्रॉफी खिताब जीतने के लिये कर्नाटक को शनिवार को यहां होने वाले फाइनल में सबसे पहले उनके बल्ले पर अंकुश लगाना होगा ।

Karun Nair created a new List A world record | Image: PTI

Vijay Hazare Trophy:  विदर्भ के कप्तान करूण नायर इतने जबर्दस्त फॉर्म में चल रहे हैं कि रिकॉर्ड पांचवीं बार विजय हजारे ट्रॉफी खिताब जीतने के लिये कर्नाटक को शनिवार को यहां होने वाले फाइनल में सबसे पहले उनके बल्ले पर अंकुश लगाना होगा ।

नायर ने अब तक 112, 44, 163, 111, 112, 122 और 88 रन की पारियां खेली है जिनमें एक को छोड़कर सभी पारियां नाबाद रही है । उनके टूर्नामेंट में अब तक 752 रन हो गए हैं । विजय हजारे ट्रॉफी के इतिहास में किसी कप्तान के यह सर्वाधिक रन हैं । उन्होंने महाराष्ट्र के रूतुराज गायकवाड़ का 660 रन का रिकॉर्ड तोड़ा जो उन्होंने 2022 . 23 सत्र में बनाया था ।

नायर के पास टूर्नामेंट के एक सत्र में सर्वाधिक रन का नारायण जगदीशन का 2022 . 23 में बनाया 830 रन का रिकॉर्ड तोड़ने का भी मौका है । कर्नाटक की टीम पूरी कोशिश करेगी कि नायर 79 रन बनाकर वह रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाये क्योंकि उसे भली भांति पता है कि अच्छी शुरूआत का मौका देने पर नायर कितने भारी पड़ सकते हैं ।

नायर को शीर्षक्रम से ध्रुव शोरे और यश राठौड़ से भी अच्छा सहयोग मिला है जो 384 रन बना चुके हैं । कर्नाटक इस तिकड़ी को जल्दी आउट करना चाहेगा चूंकि विदर्भ के मध्यक्रम और निचले क्रम के बल्लेबाजों को अभी तक ज्यादा कुछ करना नहीं पड़ा है ।

कर्नाटक के पास वासुकी कौशिक (15 विकेट ) और अभिलाष शेट्टी (14 विकेट) जैसे तेज गेंदबाज है । वहीं लेग स्पिनर श्रेयस गोपाल 18 विकेट ले चुके हैं । भारतीय तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा के आने से आक्रमण और मजबूत हुआ है ।

कर्नाटक के बल्लेबाज खासकर कप्तान मयंक अग्रवाल भी फॉर्म में हैं जो चार शतक समेत 619 रन बना चुके हैं । 21 वर्ष के रविचंद्रन एस (340), केवी अनीश ( 417) और विकेटकीपर केएल श्रीजित (225) ने भी अच्छा योगदान दिया है । देवदत्त पडिक्कल भी पिछले दो मैचों में 102 और 86 रन बना चुके हैं ।

ये भी पढ़ें- क्या 13 साल बाद विराट कोहली की होगी रणजी में वापसी? पंत का खेलना तय, इस खिलाड़ी को बनाया कप्तान


 

अपडेटेड 18:23 IST, January 17th 2025

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: