Published 16:28 IST, July 20th 2024
ICC Champions Trophy: बखेड़े के बीच ये भारतीय खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जाने को राजी
पाकिस्तान में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी लगातार सुर्खियों में है। भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी। ये तय है, लेकिन एक खिलाड़ी ने पाकिस्तान जाने की बात कही है।
- खेल
- 4 min read
ICC Champions Trophy: वर्ल्ड क्रिकेट (World Cricket) में इस समय एक मुद्दा काफी गर्माया हुआ है और ये मसला ICC चैंपियंस ट्रॉफी का है, जो अगले साल पाकिस्तान (Pakistan) में होने वाली है। पूरी दुनिया में ये जगजाहिर है कि भारत और पाकिस्तान का 36 का आंकड़ा है, जिसकी सबसे बड़ी वजह आतंकवाद है।
आतंकवाद की वजह से ही भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के पाकिस्तान जाने पर रोक लगी हुई है और खबरें हैं कि टीम इडिया अगले साल ICC चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भी पाकिस्तान का बॉयकाट करेगी। यानि भारतीय टीम इस मेगा टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी, लेकिन पाकिस्तान जिद्द पर अड़ा हुआ है। यहां तक कि अब वो गीदड़भभकी देने लगा है।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी, जो पाकिस्तान के गृह मंत्री भी हैं, ने दो टूक कहा है कि इस बार कोई हाईब्रिड मॉडल नहीं अपनाया जाएगा। भारतीय क्रिकेट टीम को चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने के लिए पाकिस्तान आना होगा, लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) का इसको लेकर रुख नकारात्मक है। यही वजह है कि टीम इंडिया पाकिस्तान नहीं जाएगी। इस पूरे बखेड़े के बीच एक भारतीय खिलाड़ी पाकिस्तान जाने को राजी हो गया है। एक इंटरव्यू के दौरान इस भारतीय खिलाड़ी के मुंह से ये निकल गया कि वो पाकिस्तान जाएंगे।
मोहम्मद शमी ने ये क्या बोल दिया
दरअसल हम बात कर रहे हैं भारतीय दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की, जिन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान पाकिस्तान (Pakistan) जाने की बात कह दी है। शमी (Shami) ने शुभांकर मिश्रा के यूट्यूब चैनल पर दिए इंटरव्यू में चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर बात की और इस दौरान उनके मुंह से निकल गया कि वो पाकिस्तान जाएंगे।
दरअसल शुभांकर शमी के साथ पाकिस्तानी खिलाड़ियों की ओर से भारतीय गेंदबाजों पर लगाए गए बॉल टेंपरिंग के आरोपों को लेकर बात कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने शमी को कहा कि अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी है पाकिस्तान में, आप दिखा देना बॉल। इसके जवाब में शमी ने कहा-
मैं बताऊंगा उनको, बॉल लेकर जाऊंगा साथ में। वर्ल्ड कप वाली बॉल लेकर जाऊंगा मैं साथ। उस पर लिखा हुआ है, कौन से मैच की बॉल है।
शुभांकर ने कहा-
हमारे सभी लाहौर में है।
जिस पर शमी ने कहा-
कहीं पर भी हों। बिठाकर उन्हें मैं सभी बॉल काटकर दिखाऊंगा।
बता दें कि मोहम्मद शमी पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप के दौरान उन पर गेंद से छेड़छाड़ करने के आरोप पर बात कर रहे थे। दरअसल पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने आरोप लगाया था कि भारतीय गेंदबाजों, खासकर मोहम्मद शमी को दूसरी गेंद दी जा रही है, जिससे गेंद हरकत कर रही है। मगर फिलहाल मुद्दा चैंपियंस ट्रॉफी के वेन्यू का है, जो पाकिस्तान है। भारतीय क्रिकेट टीम का पाकिस्तान जाने का सवाल नहीं उठता, क्योंकि पाकिस्तान से आए दिन जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले होते रहते हैं। सब जानते हैं, खासकर पाकिस्तान खुद जानता है कि उसकी शह के बिना आतंकवादी कुछ नहीं कर सकते, लेकिन बावजूद इसके पाकिस्तान इन आतंकवादियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करता।
आखिरी बार पाकिस्तान कब गई थी भारतीय टीम?
बता दें कि इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की ओर से 2025 चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान को सौंपी गई है। करीब 3 दशकों के बाद पाकिस्तान किसी ICC टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा। पाकिस्तान ने पिछली बार किसी ICC टूर्नामेंट की मेजबानी 1996 में क्रिकेट वर्ल्ड कप के रूप में की थी, लेकिन तब से वहां कोई टूर्नामेंट नहीं हुआ है। यहां तक कि 2009 में श्रीलंकाई टीम पर आतंकवादी हमले के बाद से तो कोई पाकिस्तान में क्रिकेट खेलना पसंद ही नहीं करता। भारतीय क्रिकेट टीम आखिरी बार 2008 में पाकिस्तान गई थी भारत ने 2008 एशिया कप के बाद से पाकिस्तान में क्रिकेट नहीं खेला है। दोनों चिर प्रतिद्वंद्वियों के बीच आखिरी द्विपक्षीय सीरीज दिसंबर 2012 से जनवरी 2013 तक भारत में खेली गई थी। तब से दोनों टीमें सिर्फ ICC टूर्नामेंट्स और एशिया कप में भिड़ती हैं।
Updated 16:28 IST, July 20th 2024