Published 16:23 IST, July 11th 2024
दिलवाले तो बहुत देखे मगर रोहित जैसा कोई नहीं... टीम इंडिया के कप्तान पर एक और बड़ा खुलासा
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को जो बोनस प्राइज मिलना है, उन्होंने उसे छोड़ने का मन बना लिया है।
Advertisement
Rohit Sharma: टी20 वर्ल्ड कप जीती टीम इंडिया पर बीसीसीआई ने पैसों की बरसात कर दी थी। बीसीसीआई (BCCI) ने टीम इंडिया (Team India) को 125 करोड़ की धनराशि देने का ऐलान किया। बुधवार, 10 जुलाई को ये बात सामने आई कि टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने बोनस राशि लेने से इंकार कर दिया। अब टीम इंडिया के रोहित शर्मा को लेकर एक बड़ा खुलासा सामने आया है।
बीसीसीआई (BCCI) द्वारा दी गई 125 करोड़ की धनराशि टीम इंडिया के खिलाड़ियों, हेड कोच, रिजर्व खिलाड़ियों और सपोर्टिंग स्टाफ में बंटी। इसके तहत भारतीय खिलाड़ियों को और हेड कोच राहुल द्रविड़ को 5-5 करोड़ रूपए मिलने थे। हालांकि ऐसा हुआ नहीं और इसी बात को लेकर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने इस बात से अपनी नाराजगी जाहिर की।
Advertisement
रोहित शर्मा ने बोनस राशि लेने से किया इंकार
रोहित शर्मा ने जीत के बाद से मिली बोनस राशि को लेने से मना कर दिया। भारत के सपोर्ट स्टाफ में से एक स्टाफ ने बताया कि जब 125 करोड़ की पुरस्कार राशि वितरित की गई, तो रोहित शर्मा ने आवाज उठाई और कहा कि 'सपोर्ट स्टाफ को इतने कम पैसे नहीं मिलने चाहिए।' वे हमारे लिए अपना बोनस छोड़ने के लिए भी तैयार थे।" रोहित शर्मा की इस हरकत की खबर जब सोशल मीडिया पर सामने आई तो हर कोई रोहित शर्मा की तारीफों के पुल बांधने लगा।
खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ में किया गया अंतर
आपको बता दें कि टीम इंडिया के विश्व विजेता बनने के बाद से बीसीसीआई ने टीम इंडिया को 125 करोड़ की इनामी राशि देने का ऐलान किया था। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच इस बात से नाराज थे कि खिलाड़ियों और कोच में फर्क क्यों किया जा रहा है? जब टीम कते खिलाड़ियों को 5-5 करोड़ रूपए मिल रहे हैं तो द्रविड़ और टीम इंडिया के सपोर्टिंग स्टाफ को 2.5-2.5 करोड़ रूपए क्यों दिए जा रहे हैं? इनामी राशि पर उठ रहे सवाल पर बीसीसीआई की ओर कोई अधिकाधिक बयान नहीं आया है। लेकिन इन सारी बातों के बाद से ये बात तो साफ हो गई है कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का दिल सिर्फ अपने खिलाड़ियों कोच और देशवासियों के लिए ही नहीं बल्कि टीम के सपोर्टिंग स्टाफ के लिए भी बहुत बड़ा है।
Advertisement
16:04 IST, July 11th 2024