Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 20:25 IST, July 1st 2024

T20 से जाते-जाते पाकिस्तान को एक और गहरा जख्म दे गए रोहित शर्मा, तोड़ दिया बाबर आजम का बड़ा रिकॉर्ड

टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप का खिताब तो अपने नाम किया ही किया इसके साथ ही रोहित शर्मा ने बतौर कप्तान पाकिस्तान के बाबर आजम का रिकॉर्ड चकनाचूर कर दिया।

Reported by: Shubhamvada Pandey
Rohit Sharma and babar Azam | Image: ICC and Disney+Hotstar

Rohit Sharma break Babar Azam Record: टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी जब रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने उठाई होगी तो पाकिस्तान के सीने पर सांप लोट गया होगा। पूरे टूर्नामेंट अजेय रहने वाली टीम इंडिया ने दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया।

टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप का खिताब तो अपने नाम किया ही किया इसके साथ ही रोहित शर्मा ने बतौर कप्तान पाकिस्तान के बाबर आजम का रिकॉर्ड चकनाचूर कर दिया। क्या है वो रिकॉर्ड आइए जानते हैं-

रोहित शर्मा ने तोड़ा बाबर आजम का गुरूर 

एक टी20 वर्ल्ड कप में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा बाउंड्री लगाने का रिकॉर्ड पहले पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम के नाम था। लेकिन इस टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने वो रिकॉर्ड भी धवस्त कर दिया। रोहित शर्मा ने बतौर टी20 कप्तान रहते हुए एक टी20 वर्ल्ड कप 2024 में 39 बाउंड्री लगाई। 

 

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का नाम है। बाबर आजम ने 2021 वर्ल्ड कप में 33 बाउंड्री यानी चौके जड़े थे। तीसरे नंबर पर इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर का नाम है जिन्होंने 2024 टी20 वर्ल्ड कप में 32 चौके लगाए। इस लिस्ट में चौथा नाम भी जॉस बटलर का ही है जिन्होंने 2022 टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के लिए 31 बाउंड्री लगाई थी। लिस्ट में अगला नाम वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान क्रिस गेल का है। गेल ने 2009 टी20 वर्ल्ड कप में 29 चौके लगाए थे।  

टी20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा का प्रदर्शन 

रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 8 मैचों की 8 पारियों में 36.71 की औसत और 156.70 की स्ट्राइक रेट के साथ कुल 257 रन बनाए। रोहित शर्मा ने इस सीजन में 3 अर्धशतक लगाया और उनका बेस्ट स्कोर 92 रन रहा। उन्होंने इस दौरान 39 चौके और 15 छक्के भी लगाए।

रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा

रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप में 17 साल का सूखा खत्म करते हुए टीम इंडिया को एक बार फिर से विश्व विजेता बनाया। रोहित शर्मा ने पिछले कुछ महीनों में कई तरह के उतार-चढ़ाव देखे लेकिन हिटमैन शर्मा ने कभी अपना ध्यान भटने नहीं दिया। मैच जीतने के बाद रोहित शर्मा ने कहा भी कि ये सिर्फ एक दिन मेहनत नहीं बल्कि पिछले 4-5 सालों की मेबनत है। टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी को जीतने के बाद से रोहित शर्मा ने टी20 क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। 

ये भी पढ़ें- T20 world Cup ट्रॉफी जीतने के बाद कुछ ऐसी रही रोहित शर्मा की सुबह, पोस्ट शेयर कर बताया दिल का हाल | Republic Bharat

Updated 20:25 IST, July 1st 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.