पब्लिश्ड 14:17 IST, June 24th 2024
T20 World Cup: रो-रो कर सेमीफाइनल में पहुंचे साउथ अफ्रीका के इस भारतीय खिलाड़ी ने लिए मजे
भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी खिलाड़ी ने साउथ अफ्रीका के मौजूदा T20 वर्ल्ड कप कैंपेन को लेकर मजे लिए हैं। इस भारतीय खिलाड़ी ने मजेदार पोस्ट किया है।
- खेल
- 3 min read
T20 World Cup 2024: साउथ अफ्रीका (South Africa) मौजूदा T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के सेमीफाइनल में पहुंच गया है, लेकिन तक पहुंचने के लिए उसे कड़ी मशक्कत करनी पड़ी है। साउथ अफ्रीका (South Africa) ने रविवार को एंटीगुआ में खेले गए सुपर 8 के अपने आखिरी मैच में वेस्टइंडीज (West Indies) को हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की।
मेजबान वेस्टइंडीज के खिलाफ इस मैच में हालांकि साउथ अफ्रीका (South Africa) को कड़ा संघर्ष करना पड़ा और ये सिर्फ इस मैच की बात नहीं है, साउथ अफ्रीका (South Africa) ने 2024 T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में अपने लगभग हर मैच में मशक्कत की है। साउथ अफ्रीका ने भले ही ये सभी मैच जीते हैं, लेकिन इसके लिए उसके पसीने छूट गए और इसको लेकर अब एक अनुभवी भारतीय क्रिकेटर (Indian Cricketer) ने साउथ अफ्रीका (South Africa) के मजे लिए हैं।
रविचंद्रन अश्विन ने लिए साउथ अफ्रीका के मजे
साउथ अफ्रीका (South Africa) के मजे लेने वाला भारतीय खिलाड़ी कोई और नहीं, बल्कि रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) हैं, जिन्हें उनके चुलबुले और मस्तीखोर अंदाज के लिए जाना जाता है। अश्विन (Ashwin) मैदान के अंदर और बाहर हमेशा एक खुशमिजाज इंसान की तरह रहते हैं। वो सोशल मीडिया पर भी मजेदार पोस्ट करते रहते हैं और ऐसा ही पोस्ट उन्होंने साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम (South Africa Cricket Team) को लेकर किया है। दरअसल उन्होंने साउथ अफ्रीका के 2024 T20 वर्ल्ड कप अभियान को लेकर मजेदार पोस्ट किया है।
भारतीय अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर इस पोस्ट में एक जीआईएफ स्टिकर अपलोड किया है, जिसमें एक आदमी पसीने से लथपथ नजर आ रहा है। दरअसल अश्विन ने ये फोटो साउथ अफ्रीका टीम के प्रदर्शन के संंबंध में शेयर की है, क्योंकि 2024 T20 वर्ल्ड कप में लगभग हर मैच जीतने में साउथ अफ्रीका के पसीने छूटे हैं। चाहे हाई स्कोरिंग मैच हो या लो स्कोरिंग साउथ अफ्रीका का हर मैच रोमांचक रहा है और अंत तक गया है। साउथ अफ्रीका ने ग्रुप स्टेज में बांग्लादेश के खिलाफ 4 रन और नेपाल के खिलाफ 1 रन से मैच जीता। श्रीलंका के खिलाफ हुए मैच में भी साउथ अफ्रीका को नानी याद आ गई। सुपर 8 में इंग्लैंड के खिलाफ मैच भी साउथ अफ्रीका ने महज 7 रन से जीता और वेस्टइंडीज के खिलाफ सुपर 8 के बड़े मैच में भी ऐसा ही देखने को मिला। करो या मरो वाले इस मैच में वेस्टइंडीज प्रेशर में आ गया, लेकिन अंत में वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ 3 विकेट से जीत दर्ज की।
बता दें कि साउथ अफ्रीका पर चौकर्स का टैग लगता रहा है। साउथ अफ्रीका टीम बड़े स्टेज पर मैच हारती रही है। पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप में भी साउथ अफ्रीका को सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन इस बार साउथ अफ्रीका T20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल तक पहुंची है और अब उसका फाइनल में जाने और खिताब जीतने पर टारगेट होगा।
अपडेटेड 14:21 IST, June 24th 2024