Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 20:40 IST, June 10th 2024

कुछ तो शर्म करो पाकिस्तान... हार का सता रहा था डर, कामरान अकमल ने की अर्शदीप पर शर्मनाक टिप्पणी

भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान कामरान अकरम ने अर्शदीप सिंह और उनके धर्म को लेकर एक बेहद शर्मनाक टिप्पणी की जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।

Reported by: Shubhamvada Pandey
Arshdeep Singh | Image: X.com/BCCI

IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप मुकाबले में टीम इंडिया ने 6 रन से जीत हासिल की। भारत की जीत पाकिस्तान के कई पूर्व खिलाड़ी पचा नहीं पा रहे। इनमें से एक हैं पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज कामरान अकरम। मैच के दौरान कामरान अकरम ने अर्शदीप सिंह और उनके धर्म को लेकर एक बेहद शर्मनाक टिप्पणी की जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।

ये बयान उस वक्त का है, जब पाकिस्तान को 119 रन चेज करने थे और 19वें ओवर में बुमराह ने तीन रन दिए थे। आखिरी ओवर में अर्शदीप को गेंदबाजी करनी थी। पाकिस्तान को 20वें ओवर में जीत के लिए 18 रन चाहिए थे।

कामरान अकरम की शर्मनाक हरकत

मैच के दौरान पाकिस्तान के एक पूर्व क्रिकेटर और पाकिस्तान के खेल पत्रकार ने एक ऐसा बयान दिया, जिसने क्रिकेट जगत को शर्मसार कर दिया है। पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल और पाकिस्तानी पत्रकार शाहिद हाशमी ने एक पाकिस्तानी न्यूज चैनल पर एक शो के दौरान भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की।

इस वीडियो में भारत-पाकिस्तान लाइव मैच के दौरान पाकिस्तान टीवी पर पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी कामरान अकरम बैठे थे और वे 20वें ओवर में गेंद करने वाले अर्शदीप सिंह के ऊपर शर्मनाक कमेंट करते हैं। कामरान कहते हैं कि '12 बज गए हैं', इस वक्त जो कामरान के साथ पैनलिस्ट बैठे रहते हैं वो कामरान की अधूरी बात को पूरा करते हुए कहते हैं कि, '12 बजे किसी सिक्ख को तो ओवर नहीं देना चाहिए।'

सोशल मीडिया पर फैंस कर रहे आलोचना

सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद पाकिस्तान के पूर्व किलाड़ी कारान अकरम और पाकिस्तानी पत्रकार की जमकर आलोचना हो रही है। फैंस का कहना है कि ये बेहद शर्मनाक है कि आप किसी खिलाड़ी के धर्म के बारे में ऐसी शर्मनाक बातें करें।

भारत ने पाकिस्तान को हराया

मैच की बात करें तो भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 119 रन बनाए। ऋषभ पंत ने सर्वाधिक 42 रन बनाए। इसके जवाब में उतरी पाकिस्तान टीम 7 विकेट के नुकसान पर 113 रन ही बना सकी। रिजवान ने 44 गेंद पर 31 रन की पारी खेली, जबकि इफ्तिखार अहमद ने 5 रन बनाए। जसप्रीत बुमराह ने तीन विकेट तो हार्दिक पांड्या ने दो विकेट चटकाए। अर्शदीप सिंह ने भी एक सफलता हासिल की और उनका ये विकेट आखिरी ओवर यानी 20वें ओवर में ही आया। 

ये भी पढ़ें- IND vs PAK: बाबर आजम और शाहीन अफरीदी में बातचीत बंद, भारत से हार के बाद इस दिग्गज ने किया कंफर्म! - Republic Bharat
 

अपडेटेड 20:55 IST, June 10th 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: