Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 23:32 IST, January 6th 2025

SA vs PAK Test: दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को 10 विकेट से रौंदा

पाकिस्तान ने फॉलोआन खेलते हुए दूसरी पारी में 478 रन बनाए लेकिन इसके बावजूद दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे और अंतिम टेस्ट के चौथे दिन सोमवार को यहां 10 विकेट की जीत के साथ लगातार सातवां मैच जीतकर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) तालिका के शीर्ष पर अपनी जगह सुनिश्चित की।

SA vs PAK Test | Image: ICC

SA vs PAK: पाकिस्तान ने फॉलोआन खेलते हुए दूसरी पारी में 478 रन बनाए लेकिन इसके बावजूद दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे और अंतिम टेस्ट के चौथे दिन सोमवार को यहां 10 विकेट की जीत के साथ लगातार सातवां मैच जीतकर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) तालिका के शीर्ष पर अपनी जगह सुनिश्चित की।

इसके साथ ही दक्षिण अफ्रीका ने श्रृंखला भी 2-0 से जीत ली। पहले ही डब्ल्यूटीसी फाइनल में जगह सुनिश्चित कर चुके दक्षिण अफ्रीका के अब 12 मैच में आठ जीत से 69.44 प्रतिशत अंक हो गए हैं। ऑस्ट्रेलिया 17 मैच में 63.73 प्रतिशत अंक के साथ दूसरे स्थान पर है। इन्हीं दोनों टीम के बीच अब डब्ल्यूटीसी फाइनल 11 से 15 जून 2025 तक इंग्लैंड के लार्ड्स में खेला जाएगा।

पाकिस्तान ने चौथे दिन दूसरी पारी में एक विकेट पर 213 रन से आगे खेलना शुरू किया। कप्तान शान मसूद ने 102 रन से आगे खेलते हुए 145 रन बनाए। निचले मध्य क्रम में मोहम्मद रिजवान (41) और सलमान आगा (48) ने भी उपयोगी पारियां खेलीं लेकिन टीम 122.1 ओवर में 478 रन पर सिमट गई।

मसूद ने पूर्व कप्तान बाबर आजम (81) के साथ पहले विकेट के लिए 205 रन जोड़कर पाकिस्तान को दूसरी पारी में शानदार शुरुआत दिलाई थी। मसूद ने 251 गेंद की अपनी पारी में 17 चौके मारे। दक्षिण अफ्रीका की ओर से कागिसो रबादा और केशव महाराज ने क्रमश: 115 और 137 रन देकर तीन-तीन विकेट चटकाए।

दक्षिण अफ्रीका को 58 रन का लक्ष्य मिला जिसके जवाब में उसने डेविड बेडिंघम (नाबाद 47) और ऐडम मार्करम (नाबाद 14) की नाबाद पारियों की बदौलत 7.1 ओवर में बिना विकेट खोए 61 रन बनाकर 10 विकेट से जीत दर्ज की। दक्षिण अफ्रीका ने सलामी बल्लेबाज रेयान रिकल्टन (259) के दोहरे शतक और कप्तान तेंबा बावुमा (106) तथा काइल वेरेने (100) के शतक की बदौलत पहली पारी में 615 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था।

इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम पहली पारी में सिर्फ 194 रन पर सिमट गई थी और उसे फॉलोऑन के लिए मजबूर होना पड़ा था।

ये भी पढ़ें- 'बुमराह को गन्ने की तरह निचोड़ दिया...' बीजीटी में शर्मनाक हार के बाद पूर्व भारतीय ऑलराउंडर ने लगाई टीम इंडिया की क्लास


 

अपडेटेड 23:32 IST, January 6th 2025

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: