Published 12:58 IST, June 22nd 2024
रोचक हुई सेमीफाइनल की रेस, इस ग्रुप में फंसा पेंच, एक वर्ल्ड चैंपियन का बाहर होना तय, समझें समीकरण
T20 World Cup: डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड ने अभी तक दो मुकाबले खेले हैं, वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में उन्हें शानदार जीत मिली थी, लेकिन साउथ अफ्रीका से वो हार गए।
- खेल
- 2 min read
T20 World Cup 2024 Super-8: टी20 वर्ल्ड कप 2024 अब उस मुकाम पर है जहां से हर मुकाबला सभी टीमों के लिए अहम है। सुपर-8 चरण में आठ टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है। पहले ग्रुप में भारत, अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश को रखा गया है, जबकि दूसरे में इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, साउथ अफ्रीका और अमेरिका शामिल है। ग्रुप-2 की बात करें तो असली रोमांच यहां देखने को मिल रही है। शनिवार को साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को 7 रनों से हरा दिया, जबकि दूसरे मुकाबले में मेजबान वेस्टइंडीज ने अमेरिका को 9 विकेट से रौंद दिया।
ग्रुप-2 की बात करें तो अभी तक साउथ अफ्रीका सबसे मजबूत स्थिति में है। एडन मार्करम की टीम ने अब तक दो मुकाबले खेले हैं और दोनों में उन्हें जीत मिली है। इस लिहाज से देखें तो उनका सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग कन्फर्म है। वहीं, दूसरी तरफ सुपर-8 तक का सफर तय कर सबको चौंकाने वाली USA लगातार दो मैच हार चुकी है और वो सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई है। एक ग्रुप से दो टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेगी। इसका मतलब साफ है कि इंग्लैंड और वेस्टइंडीज में से किसी एक को बाहर का रास्ता देखना होगा।
सुपर-8 में इन टीमों के बीच फंसा पेंच
डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड ने अभी तक दो मुकाबले खेले हैं, वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में उन्हें शानदार जीत मिली थी, लेकिन साउथ अफ्रीका से वो हार गए। पॉइंट्स टेबल पर नजर डाले तो साउथ अफ्रीका टॉप पर है, जबकि इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के अंक बराबर हैं। लेकिन नेट रनरेट के हिसाब से कैरिबियाई टीम इंग्लैंड से आगे है।
जोस बटलर की टीम के पक्ष में बड़ी बात ये है कि उनका अगला मुकाबला यूएसए से है। ऐसे में ये उम्मीद लगाई जा सकती है कि इंग्लैंड उस मैच को बड़े अंतर से जीत सकता है। अगर ऐसा होता है तो मेजबान वेस्टइंडीज की मुश्किलें बढ़ जाएंगी क्योंकि उनका मैच साउथ अफ्रीका से है जिन्हें हराना आसान नहीं होगा।
ग्रुप-1 का क्या है हाल?
वहीं, ग्रुप-1 की बात करें तो यहां भारत और ऑस्ट्रेलियाई टीम बाकी दो टीमों से भारी नजर आ रही है। अफगानिस्तान को पटखनी देने के बाद शनिवार (आज) को टीम इंडिया का सामना बांग्लादेश से है। अगर रोहित एंड कंपनी ये मैच जीत जाती है तो उनका सेमीफाइनल में पहुंचना तय हो जाएगा। वहीं, दूसरे प्लेस की रेस में ऑस्ट्रेलिया आगे है जिन्होंने पहले मुकाबले में बांग्लादेश को हराया है।
इसे भी पढ़ें: टूटा 12 साल पुराना महारिकॉर्ड, साउथ अफ्रीका के गेंदबाज ने रचा ऐसा कीर्तिमान, जिसे तोड़ना नहीं आसान
Updated 12:58 IST, June 22nd 2024