Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 17:03 IST, July 2nd 2024

ये दुख काहें खत्म नहीं होता... T20 world Cup की हार भूला नहीं पा रहे डेविड मिलर, लिखा इमोशनल पोस्ट

साउथ अफ्रीका के किलर खिलाड़ी डेविड मिलर टी20 वर्ल्ड कप की हार का गम भुला नहीं पा रहे हैं। मिलर ने सोशल मीडिया पर इमोशनल पोस्ट शेयर कर अपने दिल का हाल बयां किया।

Reported by: Shubhamvada Pandey
David Warner | Image: Instagarm

T20 World Cup: रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने जब बारबाडोस में टी20 वर्ल्ड कप जीता तो एक साथ 150 करोड़ भारतवासियों का दिल खुशी से झूम उठा लेकिन दूसरी ओर साउथ अफ्रीका के खेमें में एक बार फिर उदासी छा गई।

टीम इंडिया ने 11 साल बाद किसी आईसीसी ट्रॉफी को जीतकर अपने ऊपर लगे ‘चोकर’ के धब्बे को मिटा दिया लेकिन साउथ अफ्रीका इस बार भी इस मौके को नहीं भुना पाई। साउथ अफ्रीका के किलर खिलाड़ी डेविड मिलर टी20 वर्ल्ड कप की हार का गम भुला नहीं पा रहे हैं। मिलर ने सोशल मीडिया पर बेहद इमशनल पोस्ट शेयर कर अपने दिल का हाल बयां किया।

सूर्या ने पकड़ा डेविड मिलर का कैच

भारत ने साउथ अफ्रीका को फाइनल मैच में 7 रन से मात दी और इस हार के बाद डेविड मिलर रोते हुए नजर आए थे। मैच में सूर्यकुमार यादव ने बाउंड्री लाइन पर डेविड का कैच लपककर मैच को पलट दिया था और मिलर का कैच अफ्रीका के लिए काफी भारी पड़ा। वर्ल्ड कप की ट्रॉफी गंवाए हुए 2 दिन हो चुके हैं, लेकिन डेविड मिलर अभई तक इस सदमें से उबर नहीं पाए हैं। मिलर ने अपने इंस्टग्राम से एक बेहद इमोशनल स्टोरी शेयर की।

डेविड मिलर ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते हुए लिखा, 'मैं बहुत दुखी हूं। दो दिन पहले जो हुआ उसे पचा पाना बेहद मुश्किल है। मैं बता नहीं सकता कैसा महसूस कर रहा हूं।' मिलर ने टीम की तारीफ भी की। उन्होंने कहा, 'एक चीज जो मैं कहना चाहूंगा कि मुझे अपनी टीम पर गर्व है। यह सफर बेहद अद्भुत रहा। पूरा महीना उतार-चढ़ाव भरा रहा। हमने दर्द सहा है, लेकिन मुझे पता है कि इस टीम में ताकत है।'

डेविड मिलर ने अपनी वाइफ के साथ एक फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, 'लव यू और तुम मेरे लिए सब कुछ हो। एक महीना बेहद स्पेशल रहा और आगे बहुत कुछ करना है। मुझे हर परिस्थिति में सपोर्ट करने के लिए थैंक यू।'

भारत ने साउथ अफ्रीका को फाइनल में 7 रनों से हराया

भारत-साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए फाइनल मैच के आखिरी ओवर में साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 16 रन की दरकार थी। इस दौरान क्रीज पर डेविड मिलर मौजूद थे। अफ्रीकी टीम को उम्मीद थी कि वो कुछ कमाल कर टीम को खिताब जिताएंगे, लेकिन रोहित ने आखिरी ओवर में हार्दिक पांड्या को गेंद थमाई और हार्दिक ने इस ओवर में डेविड मिलर को सूर्या के हाथों कैच आउट कराया। सूर्यकुमार ने जिस तरह से उनका कैच बाउंड्री लाइन पर पकड़ा, उसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। इस तरह डेविड मिलर का कैच पकड़ते ही मैच का रुख भी पलट गया और भारत ने साउथ अफ्रीका को 7 रन से मात दी।

ये भी पढ़ें- जिम्बाब्वे टीम में शामिल ये पाकिस्तानी खिलाड़ी बनेगा भारत के लिए बड़ा खतरा, जड़ चुका है तिहरा शतक | Republic Bharat
 

Updated 17:22 IST, July 2nd 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.