Published 18:59 IST, December 25th 2024
Jharkhand Rape: धनबाद में दिव्यांग लड़की से रेप, लोगों ने गुस्से में आरोपी के घर को आग के हवाले किया
झारखंड के धनबाद में एक दिव्यांग लड़की के साथ रेप का मामला सामने आया है। लड़की मानसिक तौर पर बीमार और बोल नहीं पाती थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
- भारत
- 3 min read
देश के हर कोने से आए दिन बच्चियों और महिलाओं के साथ रेप और हत्या के मामले सामने आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला झारखंड के धनबाद से या है, जहां सरायढेला थाना क्षेत्र के जगजीवन नगर हनुमान नगर में एक दिव्यांग लड़की के साथ रेप किया। इस घटना से आम लोगों में काफी गुस्सा है। हैरानी की बात ये है कि घटना के करीब 36 घंट बाद भी आरोपी को पुलिस पकड़ नहीं पाई। लोगों ने आक्रोशित होकर आरोपी के घर पर पथराव और जमकर तोड़फोड़ करने के बाद उसके मकान को आग के हवाले कर दिया।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पीड़िता की उम्र 30 साल है। वहीं आरोपी का नाम अजीत डोम बताया जा रहा है। पीड़िता की मां की ओर से शिकायत किए जाने के बाद पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं दूसरी ओर आरोपी के घर को फूंकने के मामले में पुलिस ने कोई FIR तो नहीं दर्ज की है, लेकिन ऐसा करने वालों की पहचान की जा रही है।
पीड़िता का मेडिकल जांच
24 दिसंबर, मंगलवार को SNMMCH में रेप पीड़िता की मेडिकल जांच करवाई गई। आईओ ने मामले में पीड़िता से पूछताछ भी की है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शीतकालीन अवकाश के बाद 2 जनवरी को कोर्ट में दिव्यांग पीड़िता का धारा 164 के तहत बयान भी दर्ज कराया जा सकता है।
इस दौरान डालसा टीम ने अस्पताल पहुंचकर दिव्यांग रेप पीड़ित से मुलाकात की और मदद का आश्वासन भी दिया। इसके साथ ही उन्होंने पीड़िता एवं उसके परिजनों से मिलकर समुचित इलाज सुनिश्चित करवाया। टीम ने अस्पताल के डॉक्टर से मुलाकात कर उनका इलाज समुचित ढंग से करने का आग्रह किया।
बोल नहीं पाती है पीड़िता
जानकारी के अनुसार पीड़िता मानसिक तौर पर बीमार है और बोल नहीं पाती है। ऐसे में सरायढेला थाना क्षेत्र बीसीसीएल सेंट्रल अस्पताल में सफाईकर्मी अजीत डोम पर दिव्यांग लड़की के साथ दुष्कर्म करने का आरोप है।
दूसरी ओर डालसा टीम ने सरायढेला थाना प्रभारी नूतन मोदी को आरोपी को जल्द से जल्द पकड़ कर कोर्ट के सामने हाजिर करने का निर्देश दिया। पीड़िता को जल्द ही मुआवजा राशि दिलाने की दिशा में पहल की गई है।
थाना प्रभारी नूतन मोदी ने कहा, "आरोपी ने महिला के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किया और सोमवार सुबह उसे छोड़ दिया। पीड़िता ने अपने माता-पिता को सांकेतिक भाषा में पूरी घटना के बारे में जानकारी दी। पीड़िता से आपबीती जानने के बाद परिजन ने थाने में शिकायत दर्ज कराई।"
Updated 18:59 IST, December 25th 2024