Published 19:13 IST, December 25th 2024
हिमाचल के ऊना में पंचायत प्रधान के पति, बेटे की हत्या के मामले में सभी पांच आरोपी गिरफ्तार
ऊना पुलिस ने दावा किया कि उसने सोमवार को जमीन विवाद को लेकर पंचायत प्रधान के पति और बेटे की हत्या में कथित रूप से शामिल सभी पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
- भारत
- 1 min read
ऊना पुलिस ने बुधवार को दावा किया कि उसने सोमवार को जमीन विवाद को लेकर पंचायत प्रधान के पति और बेटे की हत्या में कथित रूप से शामिल सभी पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। ऊना के पुलिस अधीक्षक (एसपी) राकेश सिंह ने बुधवार को बताया कि मुख्य आरोपी देशदीप को गिरफ्तार कर लिया गया है। वह एक स्थानीय वकील है।
उन्होंने बताया कि सोमवार दोपहर वकील देशदीप जसवाल ने कथित तौर पर जमीन विवाद को लेकर पिता और पुत्र को गोली मार दी थी, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि आरोपी ने एक अन्य युवक को भी गोली मारी, जो बाल-बाल बच गया और घटनास्थल से अपने साथियों के साथ फरार हो गया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने उन्हें पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।
बड़साली पंचायत प्रधान सरोज देवी ने पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में कहा है कि आरोपियों ने उनके बेटे रविंदर (26) और पति संजीव कुमार (51) पर गोलियां चलाईं और मारपीट की। गिरफ्तार किए गए अन्य आरोपियों में रमेश चंद, ओम प्रकाश, हरदीप राणा और अनुज जसवाल शामिल हैं।
Updated 19:13 IST, December 25th 2024