Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 09:43 IST, November 16th 2024

सूर्या को सलाम... मैदान पर गिरी कैप तो उठाकर चूमा, नहीं होने दिया भारत का अपमान, कप्तान ने जीता दिल

चौथे टी20 मुकाबले के दौरान कप्तान सूर्यकुमार यादव की एक हरकत ने सभी का दिल जीत लिया। सोशल मीडिया पर फैंस सूर्या की इस अदा पर दिल हार बैठे हैं।

Reported by: Shubhamvada Pandey
Suryakumar Yadav | Image: AP

IND vs SA 4th T20I: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए चौथे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने 135 रनों से जीत हासिल की। इस जीत के साथ ही टीम ने सीरीज को 3-1 से अपने नाम कर लिया। कैप्टन सूर्या की कप्तानी में ये टीम इंडिया की तीसरी टी20 सीरीज जीत है।

चौथे टी20 मुकाबले में कैप्टन सूर्या को खेलने का मौका ही नहीं मिला क्योंकि संजू सैमसन और तिलक वर्मा ने पहले ही साउथ अफ्रीका टीम की हालत खराब कर दी। मैच के दौरान कप्तान सूर्यकुमार यादव की एक हरकत ने सभी का दिल जीत लिया। सोशल मीडिया पर फैंस सूर्या की इस अदा पर दिल हार बैठे हैं। क्या है पूरा मामला आइए जानते हैं-

सूर्यकुमार यादव की इस हरकत से दिल हुआ गार्डन-गार्डन

दरअसल, मैच के दौरान जब टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के विकेट गिरने पर जश्न मना रही थी तो रिंकू सिंह की सिर पर पहनने वाली भारतीय कैप मैदान पर गिर जाती है। जिस पर गलती से सूर्यकुमार यादव का पैर पड़ जाता है। लेकिन तुरंत ही सूर्या को अपनी गलती का एहसास होता है और वो कैप को उठाकर उसे चूम लेते हैं। इसके बाद वे कैप को रिंकू सिंह को लौटा देते हैं। सूर्या की देशभक्ति देखकर मैदान हर भारतीय का सीना गर्व से चौड़ा हो गया।

सैमसन और तिलक का नाबाद शतक

भारत ने संजू सैमसन और तिलक वर्मा की धमाकेदार नाबाद शतक के बदौलत चौथे और आखिरी टी20 मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 135 रनों से हरा दिया और सीरीज को 3-1 से जीत लिया। मैच में सैमसन 109 और तिलक वर्मा 120 के रन बनाकर नाबाद रहे। दोनों खिलाड़ियों के बीच अटूट 210 रनों की रिकॉर्ड पार्टनरशिप हुई। भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए एक विकेट पर 283 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। ये भारत का इंटरनेशनल टी20 में अब तक का दक्षिण अफ्रीकी धरती पर बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है।

भारतीय गेंदबाजों ने भी ढाया कहर

तिलक और संजू ने मिलकर इस सीरीज में कुल 4 शतक जमाए। ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी सीरीज में एक टीम की ओर से 4 शतक लगे हों। बल्लेबाजी में तिलक और संजू की तबाही के बाद आधी रात को अर्शदीप सिंह ने अपनी घातक गेंदबाजी से साउथ अफ्रीका को अपने घर में घुटने पर आने के लिए मजबूर कर दिया। अर्शदीप सिंह ने पारी के पहले ही ओवर में विकेट लेकर सनसनी मचा दी। अर्शदीप ने मैच में सिर्फ 3 ओवर की गेंदबाजी की जिसमें उन्होंने 20 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। गेंदबाजी में अर्शदीप की इस विस्फोटक शुरुआत से ही टीम इंडिया की जीत पक्की हो गई थी।

ये भी पढ़ें- संजू का 'खूनी छक्का', फीमेल फैन के गाल पर लगी बॉल; रोता देख बीच मैदान सैमसन ने मांगी माफी- VIDEO | Republic Bharat

Updated 09:43 IST, November 16th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.