Published 01:11 IST, October 18th 2024
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले भारत-ऑस्ट्रेलिया में रोमांचक मैच
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए फैंस काफी उत्साहित हैं, लेकिन इससे पहले ऑस्ट्रेलिया में एक खास और रोमांचक मैच हुआ है।
IND v AUS: भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है, जिसका पहला मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में हो रहा है।
रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया के लिए बेंगलुरु टेस्ट का दूसरा दिन किसी बुरे सपने की तरह रहा है, क्योंकि भारत पहली पारी में महज 46 रन पर आउट हो गया था। खैर भारतीय फैंस को टीम इंडिया से वापसी की उम्मीद है, क्योंकि इस सीरीज के बाद भारत को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है।
दोनों टीमों के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के 5 टेस्ट मैच होने हैं, लेकिन इससे पहले ऑस्ट्रेलिया में एक खास मैच खेला गया है, जो ऑस्ट्रेलियाई सरकार की मिनिस्टर 11 और ऑस्ट्रेलिया में भारतीय उच्चायोग की हाई कमिशन 11 टीम के बीच में हुआ।
ऑस्ट्रेलियाई-भारतीय खेल शैक्षिक और सांस्कृतिक सोसायटी (एआईएसईसीएस)की ओर से मेलबर्न में आयोजित इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई सरकार के कैबिनेट मंत्री स्टीव कैंपर की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलिया की मिनिस्टर ने जीत दर्ज की। निर्धारित 15 ओवर में मिनिस्टर 11 ने 137 रन बनाए, जबकि ऑस्ट्रेलिया में भारत के उच्चायुक्त गोपाल बागले की अगुवाई वाली हाई कमिशन 11 टीम 117 रन बना पाई और 20 रन से हार गई।
Updated 01:49 IST, October 18th 2024