Download the all-new Republic app:

Published 19:08 IST, October 2nd 2024

'इस टीम के खिलाफ गलतियां नहीं कर सकते', T20 वर्ल्ड कप से पहले दो टूक बोलीं मंधाना

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना ने महिला T20 विश्व कप से एक दिन पहले कहा कि ऑस्ट्रेलिया को हराने का कोई शॉर्टकट नहीं है।

Follow: Google News Icon
×

Share


भारतीय उप कप्तान स्मृति मंधाना | Image: YouTube/Screengrab

ICC Women's T20 World Cup 2024: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना ने महिला T20 विश्व कप से एक दिन पहले कहा कि ऑस्ट्रेलिया को हराने का कोई शॉर्टकट नहीं है और 6 बार की चैंपियन टीम पर जीत दर्ज करने के लिए हर टीम को अपना सर्वश्रेष्ठ देना होगा।

ऑस्ट्रेलिया पिछले तीनों बार टी20 विश्व कप जीत चुकी है। डेढ़ साल पहले फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराने के बाद पूर्व कप्तान मेग लैनिंग ने संन्यास का ऐलान कर दिया था, जिसके बाद एलिसा हीली ने कमान संभाली।

T20 वर्ल्ड कप की शुरुआत से पहले बोलीं मंधाना

मंधाना ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शुक्रवार को ग्रुप ए के पहले मैच से पूर्व कहा- 

विश्व कप का हर मैच अहम है और सभी में सौ फीसदी देना होगा। न्यूजीलैंड और श्रीलंका मजबूत टीमें हैं लेकिन आस्ट्रेलिया के खिलाफ गलती की गुंजाइश नहीं है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा। वो बेहतरीन टीम है और उसे हराना बड़ी चुनौती है।

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला हमेशा जज्बात से भरा होता है। दोनों टीमों की टक्कर 6 अक्टूबर को होनी है। मंधाना ने कहा- 

भारत और पाकिस्तान की प्रतिद्वंद्विता में दोनों टीमों के समर्थकों के जज्बात जुड़े होते हैं। ऐसा नहीं है कि खिलाड़ी एक दूसरे से बात नहीं करते लेकिन दोनों देशों में उमड़ते जज्बात इसे इतना रोमांचक बना देते हैं। मेरे लिए विश्व कप का हर मैच अहम है और हम सभी में अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करेंगे। यहां की गर्मी में दिन के मैच चुनौतीपूर्ण होंगे, लेकिन देश के लिये खेलते समय कोई बहाना नहीं। पक्की तैयारी के साथ उतरना होगा।

बता दें कि हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम 2024 T20 वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरुआत 4 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ करेगी, जबकि बहुप्रतिक्षित भारत-पाकिस्तान का मैच 6 अक्टूबर को होगा। 

ये भी पढ़ें- बाबर आजम के पाकिस्तान की कप्तानी छोड़ने पर आया PCB का बयान, कहा- सिलेक्शन कमेटी को…

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 19:08 IST, October 2nd 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.