पब्लिश्ड 14:14 IST, December 12th 2024
Nitin Gadkari: परिवहन मंत्री खुद भी नहीं बच सके, गाड़ी के कट गए दो-दो चालान; जानिए पूरा वाकया
लोकसभा में नितिन गडकरी ने खुलासा किया कि मुझे भी फाइन लगा है। मेरी कार को लेकर दो बार फाइन भरना पड़ा है। गडकरी खुद सड़क एवं परिवहन मंत्रालय संभालते हैं।
- भारत
- 2 min read
Nitin Gadkari: नितिन गडकरी सड़क सुरक्षा को लेकर लगातार कदम उठाते रहे हैं। ऐसे ही कुछ फैसलों की जानकारी केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने लोकसभा में दी। इसी दौरान नितिन गडकरी ने इस बात का खुलासा भी किया है कि उनकी कार के भी चालान कटे हैं।
लोकसभा में सड़क दुर्घटना में होने वाली मौतों के आंकड़ों और सड़क सुरक्षा के संबंध में नितिन गडकरी से सवाल किए गए थे। उनके जवाब में केंद्रीय मंत्री ने विस्तार से जानकारी दी। इसी दौरान ट्रकों से होने वाले एक्सीडेंट पर भी नितिन गडकरी बोले। उन्होंने कहा कि हाल ही में हमने एक नया टेक्नोलॉजी कहकर नियम लगाया है। हम सड़कों पर ट्रक खड़े किए जाने से तंज आ चुके हैं। अब ऑटोमेटिक एक्सेल में वेट मैनेजमेंट सिस्टम तैयार किया गया है। उससे ट्रक के ऊपर लिखकर आएगा कि वजन कितना डाला है।
नितिन गडकरी ने बताया- क्यों देना पड़ा फाइन
नितिन गडकरी ने कहा कि जो रोड पर ट्रक पार्किंग करते हैं, ये प्रॉब्लम है। हाईस्पीड इतनी प्रॉब्लम नहीं है। जो प्रॉब्लम है वो लेन डिसिप्लिन की है। लेन डिसिप्लिन में ट्रक वाले इधर से उधर लेन बदलते हैं। उसमें स्कूल और कार वाले उसके अंदर घुसते हैं। लेन डिसिप्लिन का पालन जरूरी है। उसके लिए कुछ शहरों में कैमरे भी लगाए गए हैं। उसमें जुर्माने भी लगने लगे हैं। उसी दौरान नितिन गडकरी ने बताया कि मुझे भी फाइन लगा है। मेरी कार को लेकर दो बार फाइन भरना पड़ा है।
नितिन गडकरी ने सांसदों से मांगा सहयोग
लोकसभा में नितिन गडकरी ने सड़क नियमों को लेकर चलाए जा रहे अभियानों की भी जानकारी दी। उन्होंने लोकसभा के सांसदों से भी अपील की कि सड़क सुरक्षा के नियमों को लेकर वो अपने-अपने संसदीय क्षेत्रों में कार्यक्रम करें और उसमें सड़क एवं परिवहन विभाग भी मदद करेगा। नितिन गडकरी ने एक और घटनाक्रम बताते हुए उदाहरण दिया कि रेड सिग्नल होने के बावजूद मेरे ही सामने एक गाड़ी घुस जाती है। मैंने वो सब आंखों से देखा। उन्होंने सांसदों से फिर अपील की कि इन छोटी-छोटी बातों को लेकर जागरुकता बिना सहयोग के नहीं होगी।
अपडेटेड 14:14 IST, December 12th 2024