Download the all-new Republic app:

Published 19:37 IST, October 13th 2024

टीम इंडिया की ताबड़तोड़ जीत के बाद शोएब अख्तर ने लगाई पाक क्रिकेटर्स की क्लास, कहा- 'भारत से सीखो'

पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर और वसीम अकरम ने टीम इंडिया की जीत पर पाकिस्तान क्रिकेटर्स की जमकर क्लास लगाई।

Reported by: Shubhamvada Pandey
Follow: Google News Icon
×

Share


Shoaib Akhtar on Pak Cricketers | Image: X and AP

Shoaib Akhtar on Pak Cricketers: बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट सीरीज क्लीन स्वीप करने के बाद सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने टी20 सीरीज में भी कोई कसर नहीं छोड़ी। टेस्ट सीरीज की तरह ही टी20 सीरीज में भी टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 3-0 से करारी मात दी।

तीसरे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया की ओर से संजू सैमसन ने शानदार अंदाज में खेलते हुए महज 47 गेंदों पर 111 रनों की शतकीय पारी खेली। संजू की पारी की बदौलत टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ 297 रन बना पाई। टीम इंडिया की इस धमाकेदार जीत के बाद पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज भी खुद को टीम इंडिया की तारीफ करने से रोक नहीं सके।

शोएब अख्तर ने पाक क्रिकेटर्स की क्लास

पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर और वसीम अकरम ने टीम इंडिया की जीत पर पाकिस्तान क्रिकेटर्स की जमकर क्लास लगाई। शोएब अख्तर ने तो अक लाइव शो के दौरान यहां तक कह दिया कि हमारे क्रिकेटरों को भारतीय क्रिकेटरों से सीखना चाहिए कि टी20 क्रिकेट में किस तरह से अटैकिंग होकर खेला जाता है।

इंग्लैंड के हाथों हुई पाकिस्तान की कुटाई 

आपको बता दें कि हाल ही में पाकिस्तान को मुल्तान टेस्ट में इंग्लैंड टीम के हाथों शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। जिसमें इंग्लैंड ने पाकिस्तान को एक पारी और 47 रनों से हराया। पाकिस्तान टीम की इस हार के बाद से पूरे क्रिकेट जगत में उनकी थू-थू हो रही है।

शोएब अख्तर के साथ वसीम अकरम ने भी की टीम इंडिया की सराहना 

यही नहीं शोएब अख्तर ने संजू सैमसन की बल्लेबाजी की तारीफ करते हुए कहा कि संजू के लिए टीम इंडिया में आज आखिरी मौका था, लेकिन जिस तरह से उन्होंने बांग्लादेशी गेंदबाजों की कुटाई की... मजा ही आ गया। अख्तर के साथ पूर्व महान गेंदबाज वसीम अकरम ने भी टीम इंडिया की सराहना करते हुए कहा कि मैंने तो आज तक इस तरह की पारी ही नहीं देखी है।

टीम इंडिया ने हासिल की शानदार जीत

भारत ने बांग्लादेश को हैदराबाद में खेले गए तीसरे टी20 में 133 रनों के बड़े अंतर से हराकर सीरीज पर 3-0 से कब्जा किया। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 297 रनों का पहाड़ खड़ा किया था। जिसके जवाब में बांग्लादेशी टीम सिर्फ 164 रनों पर ढेर हो गई। स्पिनर रवि बिश्नोई ने सबसे अधिक 3 विकेट चटकाए। इससे पहले संजू सैमसन ने अपने T20I करियर का पहला शतक ठोककर भारत को बड़े टोटल तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया।  

Updated 19:37 IST, October 13th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.