Download the all-new Republic app:

Published 06:47 IST, December 3rd 2024

'इंडिया को वहीं मारके आओ...' चैंपियंस ट्रॉफी विवाद के बीच शोएब अख्तर ने की सारी हदें पार, मचा बवाल!

चैंपियंस ट्रॉफी के शुरु होने से पहले पाकिस्तानी दिग्गज शोएब अख्तर ने टीम इंडिया के बारे में ऐसा बयान दिया जिसे सुनकर हर भारतीय क्रिकेट फैन का खून खौल उठेगा।

Reported by: Shubhamvada Pandey
Follow: Google News Icon
×

Share


Shoaib Akhtar on Champions Trophy | Image: X
Advertisement

Shoaib Akhtar on Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी के शुरु होने से पहले तीखी बयानबाजी का दौर शुरु हो गया। हाल ही में पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर कुछ ऐसा बयान दिया जिसे सुनकर हर भारतीय क्रिकेट फैन का खून खौल उठेगा।

चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान के पास है लेकिन बीसीसीआई इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान दौरा करने से साफ मना कर दिया था। आईसीसी की मीटिंग के बाद से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड हाइब्रिड मॉडल के लिए राजी हुआ लेकिन उससे पहले पीसीबी ने आईसीसी के सामने तीन शर्तें रखी हैं।

Advertisement

पीसीबी ने आईसीसी के सामने रखी शर्तें

पीसीबी ने ज्यादा रेवेन्यू शेयर और इंडिया में आयोजित होने वाले आईसीसी इवेंट्स के लिए भी हाइब्रिड मॉडल ही अपनाने की डिमांड की है। इस पर शोएब अख्तर ने कहा है कि पीसीबी की डिमांड ठीक है, लेकिन पाकिस्तान को भारत जाना चाहिए और उन्हीं वहीं मारकर आना चाहिए।

Shoaib Akhtar comes up with 'best revenge' for Pakistan vs India amid  hosting issues - India Today

चैंपियंस ट्रॉफी पर क्या बोले शोएब अख्तर?

शोएब अख्तर ने एक पाकिस्तानी न्यूज चैनल पर कहा, 'आपको होस्टिंग राइट्स और रेवेन्यू मिल रहा है, ये ठीक है। पाकिस्तान की मांग भी वाजिब है। उन्हें मजबूत रुख बनाए रखना चाहिए था। अगर हम अपने देश में चैंपियंस ट्रॉफी करा पा रहे हैं और वो (भारतीय टीम) आने को तैयार नहीं हैं, तो उन्हें ज्यादा रेवेन्यू शेयर करना चाहिए। ये अच्छी मांग है।'

Advertisement

इंडिया में खेलो और उन्हें वहीं मारकर आओ: शोएब अख्तर

साथ ही शोएब अख्तर ने ये भी कहा कि पीसीबी को भविष्य के आईसीसी इवेंट्स के लिए पाकिस्तान टीम को भारत भेजना चाहिए ताकि वे इंडिया को वहीं मारकर सकें। अख्तर ने आगे कहा कि, 'भविष्य में भारत में खेलने के मामले में, हमें दोस्ती का हाथ बढ़ाना चाहिए और वहां जाना चाहिए। मेरा हमेशा से यही मानना रहा है कि भारत जाओ और उन्हें वहीं हराओ। इंडिया में खेलो और वहीं उन्हें मारके आओ।

चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल जारी नहीं

आपको बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल अभी तक रिलीज नहीं किया गया है। आईसीसी की बैठक के बावजूद अभी तक कुछ भी आधिकारिक तौर पर सामने नहीं आ पाया है। माना जा रहा है कि अगर टूर्नामेंट का आयोजन हाइब्रिड मॉडल पर होता है तो भारत अपने मैच यूएई में खेलेगा। इसके अलावा अगर वह सेमीफाइनल और फाइनल में पहुंचता है तो उसके मैच फिर से यूएई में होंगे। 

Advertisement

ये भी पढ़ें- Champions Trophy को लेकर शोएब अख्तर ने किया बड़ा खुलासा, PCB को कर डाला एक्सपोज; VIDEO में देखें


 

Advertisement

Updated 06:47 IST, December 3rd 2024