Published 08:53 IST, November 15th 2024

सरफराज खान की चोट कितनी गंभीर? नहीं खेले पर्थ टेस्ट तो प्लेइंग XI में इस खिलाड़ी की एंट्री तय!

पर्थ टेस्ट से पहले टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज सरफराज खान चोटिल हो गए। नेट्स पर प्रैक्टिस के दौरान उनके दाहिने हाथ की कोहनी में चोट लग गई।

Reported by: Shubhamvada Pandey
Follow: Google News Icon
  • share
Sarfaraz Khan Injury | Image: X
Advertisement

Sarfaraz Khan Injury: 22 नवंबर से शुरु होने वाली भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट मैच 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा। पर्थ टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया को प्रैक्टिस सेशन के दौरान एक बड़ा झटका लगा है।  

पर्थ टेस्ट से पहले टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज सरफराज खान चोटिल हो गए। नेट्स पर प्रैक्टिस के दौरान उनके दाहिने हाथ की कोहनी में चोट लग गई। फॉक्स क्रिकेट द्वारा शेयर किए गए वीडियो में सरफराज खान अपने दाहिने हाथ की कोहनी को पकड़े हुए नेट्स से बाहर जाते हुए दिखे।  

Advertisement

सरफराज खान की जगह ये खिलाड़ी ले सकता है प्लेइंग इलेवन में जगह?

सरफराज खान नेट्स से वापस आते वक्त कुछ असहज दिखाई दिए। हालांकि उनकी ये चोट गंभीर नहीं है और बल्लेबाज को एमआरआई करवाने की जरूरत नहीं पड़ी है। पहले टेस्ट में सरफराज खान के प्लेइंग इलेवन में खेलने की संभावना है लेकिन अगर चोट के कारण सरफराज खान नहीं खेल पाते हैं तो उनकी जगह टीम की प्लेइंग इलेवन में ध्रुव जुरेल खेल सकते हैं। हालांकि ज्यादात्तर संभावना इस बात की है कि सरफराज खान पर्थ टेस्ट में टीम की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे क्योंकि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा इस मैच को मिस कर सकते हैं।

रोहित शर्मा नहीं खेलेंगे पर्थ टेस्ट?

कप्तान रोहित शर्मा ने अभी तक ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान नहीं भरी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रोहित शर्मा दूसरी बार पिता बनने वाले हैं। ऐसे समय में वे अपने परिवार के साथ समय बिताना चाहते हैं। जिसके चलते वे पर्थ टेस्ट में टीम की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं ले सकते हैं।

Advertisement

सरफराज खान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में जड़ा था शतक

गौतम गंभीर ने ऑस्ट्रेलिया की उड़ान लेने से पहले ये बात साफ की थी अगर रोहित शर्मा पहले टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं होते हैं तो उनकी जगह टीम के उपकप्तान जसप्रीत बुमराह कप्तानी संभालेंगे। बात करें सरफराज खान की तो सरफरजान खान ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था। न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दूसरे टेस्ट में सरफराज को टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया और इस दौरान उन्होंने अपने इंटरनेशनल टेस्ट क्रिकेट का पहला शतक जड़ा।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज जिसे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के नाम से भी जाना जाता है। इस सीरीज में सरफराज खान से अच्छी पारी की उम्मीद होगी। हालांकि ऑस्ट्रेलिया की चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में एक मजबूत गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ सरफराज के लिए यह एक अलग तरह की चुनौती होगी।

Advertisement

ये भी पढ़ें- चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर अंदर ही अंदर क्या खिचड़ी पका रहा पाकिस्तान? जानें आगे का पूरा प्लान | Republic Bharat

08:49 IST, November 15th 2024