Download the all-new Republic app:

Published 11:14 IST, October 1st 2024

कानपुर टेस्ट में फील्डिंग करते दिखे सरफराज, फिर क्यों हुई टीम से छुट्टी? BCCI ने अचानक लिया फैसला

कानपुर टेस्ट के चौथे दिन सरफराज खान फील्डिंग करते दिखे थे, लेकिन दिन का खेल खत्म होने के बाद उन्हें टीम इंडिया से रिलीज कर दिया।

Reported by: Ritesh Kumar
Follow: Google News Icon
×

Share


सरफराज खान | Image: ap

India vs Bangladesh Test: भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट जारी है। कानपुर में चल रहे मैच के 5वें दिन भारतीय टीम करिश्मा करने को तैयार है। चौथे दिन रोहित शर्मा एंड कंपनी ने शानदार अंदाज में बैटिंग कर बोरिंग मुकाबले में जान फूंक दी। टीम इंडिया ने आक्रामक रवैया अपनाते हुए टेस्ट क्रिकेट में टी20 वाला मजा दिया और स्कोरबोर्ड पर 35 ओवर में 285 रन टांग दिए। इसके बाद जब भारतीय टीम फील्डिंग करने उतरी तो मैदान पर सरफराज खान फील्डिंग करते दिखे, लेकिन दिन का खेल समाप्त होने के बाद पता चला कि उनकी टीम से छुट्टी हो गई है। सरफराज समेत तीन खिलाड़ियों को बीसीसीआई ने कानपुर टेस्ट के बीच रिलीज करने का फैसला किया।

सरफराज खान क्यों हुए रिलीज?

बीसीसीआई ने सरफराज खान, विकेट कीपर ध्रुव जुरेल और तेज गेंदबाज यश दयाल को टीम इंडिया से रिलीज करने का फैसला किया। दरअसल, भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने तीनों खिलाड़ियों को ईरानी ट्रॉफी में हिस्सा लेने के लिए रिलीज किया है। 1 से 5 अक्टूबर के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में ईरानी ट्रॉफी का मैच होना है। सरफराज खान ईरानी कप में डिफेंडिंग रणजी ट्रॉफी चैंपियन मुंबई की तरफ से खेलेंगे। वहीं, ध्रुव जुरेल और यश दयाल रेस्ट ऑफ इंडिया टीम का हिस्सा होंगे।

BCCI ने क्यों लिया ये फैसला?

बता दें कि कानपुर में जारी बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट में सरफराज खान, ध्रुव जुरेल और यश दयाल को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली है। यही वजह है कि बीसीसीआई ने तीनों को ईरानी कप खेलने के लिए रिलीज किया है ताकि इन्हें ईरानी कप में अपनी टीम की मदद और खुद की काबिलियत दिखाने का मौका मिले। सरफराज के छोटे भाई मुशीर खान भी ईरानी कप खेलने वाले थे लेकिन मैच से दो दिन पहले उनका एक्सीडेंट हो गया और वो बाहर हो गए।

ईरानी कप में मुंबई और रेस्ट ऑफ इंडिया की प्लेइंग XI

मुंबई की प्लेइंग XI: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), शम्स मुलानी, पृथ्वी शॉ, सरफराज खान, आयुष म्हात्रे, श्रेयस अय्यर, हार्दिक तमोरे (विकेटकीपर), तनुश कोटियन, शार्दुल ठाकुर, मोहित अवस्थी, मोहम्मद जुनेद खान

रेस्ट ऑफ इंडिया प्लेइंग XI:ऋतुराज गायकवाड़ (C), अभिमन्यु ईश्वरन (वीसी), साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल (WK), इशान किशन (WK), मानव सुथार, सारांश जैन, प्रिसिध कृष्णा, मुकेश कुमार, यश दयाल

इसे भी पढ़ें: IND vs BAN Live Score: कानुपर टेस्ट में जडेजा का जलवा, बांग्लादेश के सात विकेट गिरे
 

Updated 11:14 IST, October 1st 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.