Published 11:49 IST, December 25th 2024
रोहित का ओपनिंग करना पक्का! राहुल नहीं इस स्टार बल्लेबाज का कटेगा पत्ता? ये हो सकती है प्लेइंग XI
India vs Australia: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में होने वाले चौथे टेस्ट में रोहित शर्मा युवा यशस्वी जायसवाल के साथ पारी की शुरुआत करने के लिए तैयार हैं।
- खेल
- 2 min read
India vs Australia: भारत के खिलाफ मेलबर्न (Melbourne) में होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट (Boxing Day Test) के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है। टीम इंडिया किन ग्यारह खिलाड़ियों के साथ उतरेगी इसपर अभी भी सस्पेंस बरकरार है। हालांकि, 26 दिसंबर से शुरू होने वाले टेस्ट से पहले भारतीय टीम की बैटिंग ऑर्डर से जुड़ी बड़ी अपडेट सामने आई है। रिपोर्ट की मानें तो कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एक बार फिर अपने पसंदीदा पोजिशन यानि ओपनिंग करते दिखेंगे।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में होने वाले चौथे टेस्ट में रोहित शर्मा युवा यशस्वी जायसवाल के साथ पारी की शुरुआत करने के लिए तैयार हैं। पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट में रोहित उपलब्ध नहीं थे उनकी गैरमौजूदगी में केएल राहुल बतौर सलामी बल्लेबाज खेले थे। राहुल ने दोनों पारियों में अच्छी बल्लेबाजी की थी और इसी वजह से रोहित की वापसी के बावजूद टीम मैनेजमेंट ने ओपनर्स को बदलने का फैसला नहीं किया। हालांकि, चौथे मैच से पहले ये रिपोर्ट सामने आई है कि रोहित फिर से ओपनिंग करते दिख सकते हैं। इस शृंखला में रोहित शर्मा का बल्ला अभी तक खामोश रहा है और उन्होंने तीन पारियों में 3,10 और 6 का स्कोर किया है।
रोहित का ओपनिंग पक्का! किसका कटेगा पत्ता?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मेलबर्न में रोहित शर्मा का ओपनिंग करना लगभग तय माना जा रहा है। वहीं, इस सीरीज में अभी तक भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज केएल राहुल नंबर-3 पर बल्लेबाजी कर सकते हैं। हालांकि, शुभमन गिल किस नंबर पर बैटिंग करेंगे इसपर सस्पेंस बरकरार है।
नीतीश रेड्डी होंगे बाहर?
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रहे टेस्ट सीरीज में ऑलराउंडर नीतीश रेड्डी ने सबको प्रभावित किया है। पर्थ टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने 41 रनों की अहम पारी खेली थी जिसकी बदौलत भारत को लीड हासिल हुई थी। मैच के संदर्भ में देखें तो नीतीश रेड्डी की वो पारी बहुत अहम थी। मेलबर्न की पिच स्पिनरों के लिए मददगार साबित हो सकती है और इसको देखते हुए टीम इंडिया मैनेजमेंट रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर को मौका देने के बारे में सोच रही है। अगर ऐसा होता है तो नीतीश रेड्डी के लिए दुर्भाग्यपूर्ण होगा, क्योंकि बिना कोई गलती के उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर होना पड़ेगा।
मेलबर्न में ये हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन
यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
इसे भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में बारिश बनी विलेन तो कौन बनेगा चैंपियन? रिजर्व डे है या नहीं, 10 अहम बातें
Updated 11:49 IST, December 25th 2024