Download the all-new Republic app:

Published 19:05 IST, September 18th 2024

'आजकल संन्यास एक मजाक...', पाकिस्तानी खिलाड़ियों को चुभ जाएगी Rohit Sharma की ये बात

भारतीय क्रिकेट कप्तान रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज की शुरुआत से पहले इंटरनेशनल क्रिकेट में रिटायरमेंट पर बड़ा बयान दिया है।

Reported by: DINESH BEDI
Follow: Google News Icon
  • share
इंटरनेशनल क्रिकेट में संन्यास पर रोहित का बड़ा बयान | Image: Jiocinema/AP
Advertisement

Rohit Sharma News: रोहित (Rohit) एंड कंपनी बांग्लादेश ( Bangladesh ) के खिलाफ टेस्ट सीरीज (Test Series) के लिए पूरी तरह तैयार है। चेन्नई ( Chennai ) में होने वाले सीरीज के पहले मैच के लिए टीम इंडिया (Team India) का ऐलान पहले ही किया जा चुका है। रोहित शर्मा ( Rohit Sharma ) की अगुवाई में अनुभवी और युवा खिलाड़ियों के मिश्रण वाली टीम चुनी गई है। 

चेपॉक के मैदान पर गुरुवार, 19 सितंबर को भारत और बांग्लादेश (IND v BAN) के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा, जिससे पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ( Rohit Sharma ) ने एक बयान दिया है। दरअसल रोहित (Rohit) ने ये बयान इंटरनेशनल क्रिकेट में संन्यास को लेकर दिया है। रोहित (Rohit) ने संन्यास के रिवाज पर हैरानी जताई है। 

Advertisement

'संन्यास एक मजाक बन गया है'

रोहित शर्मा ( Rohit Sharma ) ने बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई टेस्ट से पहले ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर से बात करते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट में संन्यास लेने पर अपनी राय रखी। दरअसल रोहित (Rohit) से सवाल पूछा गया कि इंडियंस फैंस को डर लगता होगा कि आप ICC ट्रॉफी जीत जाते हो तो आप संन्यास का ऐलान कर देते हो। इस पर रोहित (Rohit) ने कहा-

Advertisement

अभी जो रिटायरमेंट का सिलसिला चल रहा है वर्ल्ड क्रिकेट में, मजाक बन चुका है। कोई कभी भी संन्यास का ऐलान करता है और कभी भी आकर खेलने लगता है, हालांकि इंडिया में ऐसा हुआ नहीं है, बहुत कम देखने को मिला है, लेकिन मैं बाहर देख रहा हूं, कई देशों के खिलाड़ी संन्यास का ऐलान करते हैं, लेकिन फिर आकर खेलने लगते हैं। तो रिटायरमेंट का समझ में नहीं आता है कि ये सच में रिटायर हुआ है या नहीं।

पाकिस्तानियों को चुभेगी रोहित की बात

Advertisement

रोहित (Rohit)  ने इस बातचीत में सीधा दूसरे देशों के खिलाड़ियों का जिक्र किया। भारतीय कप्तान ने कहा- 

ये मैं बाहर की बात कर रहा हूं, अपनी बात नहीं कर रहा हूं। मेरा तो अब फाइनल और क्लियर है। वो बिल्कुल ठीक समय था एक फॉर्मेट को अलविदा कहने का, जो मुझे बहुत पसंद था। मैंने इंडिया के लिए उसी फॉर्मेट से शुरुआत की थी, हालांकि 50 ओवर खेला था, उसके बाद 2007 में T20 वर्ल्ड कप खेला था, वो जीता था। ये भी जीत गया, इसलिए सोचा कि यही समय है संन्यास का। 

Advertisement

बता दें कि रोहित शर्मा ने बारबाडोस में 2024 T20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद T20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था। मगर रोहित ने साफ कहा कि उनका माइंड क्लियर है। संन्यास का मतलब संन्यास है। 

ये भी पढ़ें- 'हम सारे मिर्च-मसाले को...', कोहली-गंभीर का ये धमाकेदार इंटरव्यू दिल खुश कर देगा; VIDEO

18:57 IST, September 18th 2024