पब्लिश्ड Jan 16, 2025 at 3:54 PM IST
Delhi में ठंड के बीच बारिश, रफ्तार से देखिए आज की बड़ी खबरें
देश की राजधानी दिल्ली और यूपी समेत कई राज्यों में हुई बारिश के दौर के बाद कोहरा फिर से लौट आया है। दिल्ली-एनसीआर और यूपी में कोहरे की चादर छा गई है। दिल्ली वाले कड़ाके की ठंड और कोहरे की भीषण मार झेल रहे हैं. इस बीच रात हुई बारिश (Delhi Rain) ने ठिठुरन और बढ़ा दी है. दिल्ली में कल शाम के बाद कई इलाकों में बेहद हल्की बारिश हो रही थी. लेकिन रात में बारिश तक हो गई जो कि सुबह तक जारी रही. हालांकि आज सुबह एक राहत की बात ये है कि आज ठंडी हवाएं नहीं चल रही है. दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) के अलावा उत्तर भारत के कई हिस्सों में बारिश हुई. बीते दिन यानि बुधवार को दिल्ली-एनसीआर के पूरे इलाके में कोहरे का कहर देखने को मिला था. कोहरा इतना घना था कि था कि सामने कुछ भी दिखाई देना बंद हो गया था. जिसकी वजह से गाड़ियां और ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक लग गया था.