पब्लिश्ड 15:34 IST, January 16th 2025
BIG BREAKING: मोदी सरकार का बड़ा फैसला, केंद्रीय कर्मचारियों के लिए 8वें वेतन आयोग के गठन को मिली मंजूरी
8th pay commission: मोदी सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा तोहफा देते हुए 8वें केंद्रीय वेतन आयोग को मंजूरी दे दी है।
- भारत
- 2 min read
8th pay commission: मोदी सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा तोहफा देते हुए 8वें केंद्रीय वेतन आयोग को मंजूरी दे दी है। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने केंद्र सरकार के सभी कर्मचारियों के लिए 8वें केंद्रीय वेतन आयोग को मंजूरी दे दी है। बता दें कि 7वां वेतन आयोग 2016 में गठित किया गया था जो जो दिसंबर 2025 में समाप्त होगा। आयोग के चेयरमैन और दो सदस्यों की नियुक्ति जल्द ही की जाएगी।
बजट से ठीक पहले मोदी सरकार ने ये फैसला ऐसे समय में लिया है जब केंद्रीय कर्मचारी और पेंशन धारक काफी लंबे समय से इसका इंतजार कर रहे थे। बता दें कि केंद्रीय कर्मचारियों और पेशनर्स का मंहगाई भत्ता बढ़कर 53 फीसदी तक पहुंच चुका है।
लंबे समय से हो रही थी गठन की मांग
8वें केंद्रीय वेतन आयोग के गठन की मांग लंबे समय से हो रही थी। 2016 में लागू हुए 7वों वेतन आयोग की समाप्ति में करीब एक साल का वक्त बाकी है। आयोग का गठन और फिर उसकी सिफारिशें लागू करने में वक्त लगता है, लिहाजा पिछले काफी समय से इसके गठन की मांक की जा रही थी।
2016 में लागू हुआ 7वां वेतन आयोग
7वें वेतन आयोग की बात करें तो ये 1 जनवरी 2016 से लागू हुआ था। वेतन आयोग के इतिहास की बात करें तो ये हर 10 साल में लागू होता है, लेकिन ये आवश्यक नहीं है कि इसकी अवधि 10 साल ही हो। 7वें वेतन आयोग की बात करें तो ये दिसंबर 2025 को समाप्त हो रहा है लेकिन सरकार ने पहले ही 8वें वेतन आयोग के गठन को मंजूरी दे दी है। आपको बता दें कि 7वें वेतन आयोग के करीब एक करोड़ कर्मचारियों को लाभ हुआ था।
अपडेटेड 16:11 IST, January 16th 2025