Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 16:47 IST, January 16th 2025

Sambhal Bawdi: संभल में मकान के नीचे मिला कुए का दूसरा सिरा, रहस्यमयी परतें खुलती जा रही; रुकी हुई है बावड़ी की खुदाई

संभल के चंदौसी कोतवाली क्षेत्र के लक्ष्मणगंज मोहल्ले में खुदाई के दौरान बावड़ी कुएं का दूसरा सिरा एक मकान के नीचे सुरंग के रूप में मिला है।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Nidhi Mudgill

Sambhal Bawdi: संभल के चंदौसी कोतवाली क्षेत्र के लक्ष्मणगंज मोहल्ले में खुदाई के दौरान बावड़ी कुएं का दूसरा सिरा एक मकान के नीचे सुरंग के रूप में मिला है। इस बावड़ी की खुदाई में कई नए खुलासे हुए हैं। बावड़ी के रहस्य ने नई परतें खोल दी हैं। बावड़ी कुएं का दूसरा सिरा सामने बने एक मकान के नीचे मिलने से क्षेत्र में हलचल मच गई है।

प्रशासन के नोटिस के बाद मकान स्वामी मकान का हिस्सा तोड़ने को मजबूर हुआ। हालांकि, बावड़ी की खुदाई फिलहाल रोक दी गई है और सुरक्षा के मद्देनजर PAC तैनात कर दी गई है। ऐतिहासिक महत्व के इस बावड़ी मिलने वाले मामले ने लोगों का ध्यान खींचा हुआ है। बावड़ी का दूसरा तल कमजोर है। जिसकी वजह से जिला प्रशासन उसे संरक्षित करने के लिए उसके ऊपर काले रंग की बल्ली लगाई हुई है। जल्द ही शेड लगाई जाएगी। बुधवार (15 जनवरी) को संभल की कोतवाली चंदौसी क्षेत्र के मौहल्ला लक्ष्मणगंज में स्थित 150 साल पुरानी रानी सुरेंद्रबाला की बावड़ी की जद में गुलानाज बी पत्नी युसूफ सैफी का मकान आया।

अवैध मकान को तोड़ने का मिला था नोटिस

बीती 10 जनवरी को नगर पालिका परिषद चंदौसी के अधिशासी अधिकारी कृष्ण कुमार सोनकर ने 24 घंटे के भीतर अवैध मकान निर्माण को तोड़ने का नोटिस जारी किया था। उसके बाद मकान मालिक ने खुद ही अपने मकान को तोड़ने का काम शुरू कर दिया। मकान के अंदर रखा कीमती सामान शिफ्ट किया गया। बारिश के खराब मौसम को देखते हुए डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने 10 जनवरी की रात को ही एसडीएम निधि पटेल और तहसीलदार धीरेंद्र सिंह के साथ बावड़ी का औचक निरीक्षण किया था।

ASI की टीम ने खुदाई के काम को रुकवाया

बावड़ी को संरक्षित करने के लिए जिला प्रशासन नगर पालिका परिषद चंदौसी के द्वारा वहां एक टीन शैड का निर्माण कराएगा। जिससे इसकी प्राचीनता को कोई नुकसान न पहुंचे। क्योंकि बावड़ी का दूसरा तल काफी कमजोर है। गेट भी टूटा हुआ है। जिसकी वजह से ASI की टीम ने खुदाई के काम को रुकवाया है। बावड़ी के आस-पास सुरक्षा के नजरिए से पुलिस और पीएसी बल को तैनात किया गया है। फिलहाल बावड़ी पर त्रिपाल और पन्नी डाला गया है। जिससे बारिश के मौसम में बावड़ी को कोई नुकसान न हो। मजदूर लगातार मालवा हटा रहें है। हालांकि खुदाई का काम पूरी तरह से बंद है। 

यह भी पढ़ें : BIG BREAKING: शाहदरा से संजय गोयल तो वजीरपुर से पूनम शर्मा... BJP की चौथ

अपडेटेड 16:49 IST, January 16th 2025

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: