Download the all-new Republic app:

Published 11:10 IST, October 18th 2024

जडेजा या सरफराज, रोहित शर्मा ने किसपर निकाली भड़ास? मैदान पर गाली का सरेआम VIDEO वायरल

भारत और न्यूजीलैंड के बीच बेंगलुरू में जारी टेस्ट का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें रोहित शर्मा मैदान पर एक खिलाड़ी को गाली देते दिख रहे हैं।

Reported by: Ritesh Kumar
Follow: Google News Icon
×

Share


रोहित शर्मा ने सरफराज खान को दी गाली | Image: PTI

Rohit Sharma Abuse Video: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है जिसमें वो मैदान पर सरेआम गाली देते हुए दिखाई दे रहे हैं। बेंगलुरू में भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट खेला जा रहा है। पहला दिन बारिश के कारण धुल गया और दूसरे दिन भारतीय बल्लेबाजों ने फैंस की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। टीम इंडिया सिर्फ 46 रनों पर ऑलआउट हो गई। ये टेस्ट क्रिकेट में भारत का तीसरा सबसे न्यूनतम स्कोर है।

भारत की इस लचर प्रदर्शन का गुस्सा कप्तान रोहित शर्मा के चेहरे पर साफ दिखा। जब वो मैदान पर फील्डिंग करने उतरे तो बल्लेबाजों का गुस्सा फील्डर्स पर निकाला। सोशल मीडिया पर एक क्लिप तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें रोहित मैदान पर अपनी टीम के खिलाड़ी को गाली देते नजर आ रहे हैं। वीडियो देख फैंस कन्फ्यूज हैं कि आखिर हिटमैन किसपर भड़ास निकाल रहे हैं।

रोहित शर्मा ने किसे दी गाली?

रोहित शर्मा का गाली वाला वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। वीडियो में देख सकते हैं कि जडेजा उनके करीब हैं और ज्यादातर फैंस को ये लग रहा है कि हिटमैन जडेजा को भला बुरा बोल रहे हैं, लेकिन ऐसा नहीं है। रोहित शर्मा ने ये अभद्र भाषा का इस्तेमाल इस मैच में शुभमन गिल की जगह खेल रहे सरफराज खान के लिए किया।

रोहित ने सरफराज को क्यों दी गाली?

दरअसल, दूसरे दिन भारत के 46 रनों के जवाब में न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डेवोन कॉनवे शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे और मैच को भारत से दूर ले जा रहे थे। मैच का हालात ऐसा था जिससे किसी भी विरोधी कप्तान को टेंशन होगी और उनके गुस्से का शिकार बने सरफराज खान। रोहित शर्मा फील्डिंग सेट कर रहे थे, लेकिन सरफराज का ध्यान उनपर नहीं था। बस इसी पर रोहित आगबबूला हो गए और उन्हें गाली देकर कुछ कहा। उनका ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं।

बेंगलुरू टेस्ट में भारत की वापसी

न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरू टेस्ट में पिछड़ने के बाद भारतीय टीम ने वापसी की है। तीसरे दिन गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए कीवी के 7 विकेट गिरा दिए हैं। खबर लिखे जाने तक न्यूजीलैंड ने 7 विकेट खोकर 260 रन बना लिए हैं। अभी तक रवींद्र जडेजा ने सबसे अधिक 3 विकेट झटके हैं। 

इसे भी पढ़ें: 46 पर सिमटी टीम इंडिया तो ऑस्ट्रेलिया ने कुरेदा '36' वाला जख्म, VIDEO देख रोहित को आएगा गुस्सा


 

Updated 11:10 IST, October 18th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.