Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 20:14 IST, July 12th 2024

'रोहित-कोहली ने द्रविड़ के साथ जो किया...', वीवीएस लक्ष्मण ने वर्ल्ड चैंपियन के इस गेस्चर को सराहा

वीवीएस लक्ष्मण ने टीम इंडिया के स्टार प्लेयर विराट कोहली और रोहित शर्मा द्वारा टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद किए गेस्चर को सराहा।

Reported by: Shubhamvada Pandey
Rahul Dravid on Virat Kohli and Rohit Sharma | Image: BCCI/ICC

T20 World Cup 2024: रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने 17 सालों बाद टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया। एससे पहले 2007 में एमएस धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने 2007 में पहली बार टी20 वर्ल्ड कप जीता था। जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने वर्ल्ड कप ट्रॉफी को राहुल द्रविड़ को सौंप दी थी।

ट्रॉफी के साथ द्रविड़ का सेलिब्रेशन देख हर कोई हैरान रह गया था। द्रविड़ जिनको हमने हमेशा शांत ही देखा है लेकिन 20 जून की रात जब टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप की ट्रॉफी उठाई तो वे भी अपने जस्बातों पर काबू नहीं रख पाए और खुशी से ट्रॉफई को ऊपर करके जश्न मनाने लगे।

वीवीएस लक्ष्मण ने की रोहित-कोहली की तारीफ

जिम्बाब्वे दौरे के दौरान टम इंडिया के कोच वीवीएस लक्ष्मण ने बीसीसीआई द्वारा शेयर किए गए वीडियो में रोहित-कोहली की तारीफ करते हुए कहा कि, 'ये रोहित और कोहली द्वारा किया गया बहुत ही प्यारा गेस्चर था कि उन्होंने वर्ल्ड कप ट्रॉफी राहुल द्रविड़ के हाथ में सौंपी। जीतका सेलिब्रेशन और उस मोमेंट का इमोशन ये दिखाता है कि वो ट्रॉफी टीम के लिए कितनी जरूरी थी।'

आपको बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद से विराट कोहली ट्रॉफी लेकर राहुल द्रविड़ के पास जाते हैं और उनको ट्रॉफी देते हैं तो राहुल द्रविड़ दहाड़ उठते हैं, और ऊपक मुंह करके बहुत देर तक जोश में दहाड़कर खुशी जाहिर करते हैं। द्रविड़ को टी20 विश्व कप ट्रॉफी सौंपी तो उसके बाद उनकी भावनाएं उमड़ पड़ी। यह वास्तव में भारतीय क्रिकेट टीम के साथ-साथ उसके प्रशंसकों और प्रबंधन कर्मचारियों के लिए एक भावनात्मक क्षण था क्योंकि टीम ने 17 साल के अंतराल के बाद टी20 विश्व कप ट्रॉफी उठाई।

रोहित, कोहली और जडेजा ने टी20 से लिया संन्यास 

टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप में अजेय रहते हुए फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका का 7 रनों से हराया था। टी20 वर्ल्ड कप जीतने के साथ ही टीम इंडिया के तीन सीनियर खिलाड़ियों विराट कोहली, रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा ने टी20 फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर दी। अब ये तीनों खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए सिर्फ वनडे और टेस्ट फॉर्मेट में खेलते नजर आएंगे।

ये भी पढ़ें- गंभीर के इस 'फॉर्मूले' में फिट नहीं बैठते हार्दिक पांड्या, नहीं मानी बात तो खत्म हो सकता है करियर | Republic Bharat

 

अपडेटेड 20:14 IST, July 12th 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: