Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 13:51 IST, November 3rd 2024

ऋषभ पंत के विकेट पर बवाल! OUT थे या नहीं? डिविलियर्स ने उठाए सवाल, अंपायर के फैसले से पलटी बाजी

India vs New Zealand: मुंबई टेस्ट की दूसरी पारी में ऋषभ पंत को जिस तरह से आउट दिया गया उसको लेकर सोशल मीडिया पर बहस शुरू हो गई है।

Reported by: Ritesh Kumar
ऋषभ पंत के विकेट पर बवाल | Image: BCCI/Screengrab

India vs New Zealand 3rd Test, Rishabh Pant : भारत के खिलाफ मुंबई में खेले गए रोमांचक टेस्ट को न्यूजीलैंड ने 25 रनों से जीत लिया। वानखेड़े स्टेडियम में हुए मुकाबले का नतीजा तीसरे दिन ही निकल गया और न्यूजीलैंड ने 3-0 से भारत का सफाया कर दिया। न्यूजीलैंड ने भारत के सामने 147 रनों का लक्ष्य रखा था। स्पिन गेंदबाजों के लिए मददगार पिच पर ये टारगेट आसान नहीं था और टीम इंडिया ने लगातार विकेट खोकर इस लक्ष्य को और मुश्किल बना दिया।  

रोहित शर्मा और विराट कोहली से उम्मीद थी कि वो भारत को जीत दिलाएंगे लेकिन दोनों ने फिर फैंस का दिल तोड़ दिया। भारत ने लक्ष्य का पीछा करते हुए सिर्फ 29 रन पर 5 विकेट गंवा दिए। वानखेड़े स्टेडियम में मायूसी छा गया, लेकिन इसके बाद ऋषभ पंत ने आक्रामक तेवर दिखाकर फैंस की उम्मीद बढ़ाई, लेकिन 64 रन बनाकर वो आउट हुए। वो जिस तरीके से आउट हुए उसपर बवाल मचा हुआ है।

ऋषभ पंत के विकेट पर बवाल!

जब तक ऋषभ पंत बल्लेबाजी कर रहे थे तब तक ऐसा लग रहा था कि ये मुकाबला न्यूजीलैंड और उनके बीच खेला जा रहा है। वो रन बनाते गए और जीत की उम्मीद बढ़ते चली गई, हालांकि 64 रन बनाने के बाद वो विवादित तरीके से आउट हुए और करोड़ों भारतीय फैंस का दिल टूट गया। टीम इंडिया 121 रनों पर सिमट गई। पंत को जिस तरह से आउट दिया गया उसको लेकर सोशल मीडिया पर बहस शुरू हो गई है।

कैसे आउट हुए ऋषभ पंत?

चौथी पारी के 22वें ओवर में एजाज पटेल की गेंद पर ऋषभ पंत चकमा खा गए। उन्होंने आगे बढ़कर शॉट खेलना चाहा लेकिन नाकाम रहे। गेंद उनके पैड से टकराकर हवा में गई और शॉट लेग पर खड़े फील्डर ने कैच पकड़ लिया। एजाज पटेल ने अपील की लेकिन ऑन फील्ड अंपायर ने आउट नहीं दिया। इसके बाद न्यूजीलैंड ने रिव्यू लेने का फैसला किया और थर्ड अंपायर ने 2-3 बार रीप्ले देखने के बाद ऋषभ पंत को आउट करार दिया। अंपायर के फैसले से पंत काफी निराश और हैरान दिखे।

एबी डिविलियर्स ने उठाए सवाल

ऋषभ पंत के विकेट पर मच रहे बवाल के बीच साउथ अफ्रीका के पूर्व महान बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने अपना रिएक्शन दिया है। एबीडी ने अपने X अकाउंट पर लिखा कि विवाद! एक बार फिर थोड़ा धूसर क्षेत्र। ऋषभ पंत का बैट गेंद से लगा या नहीं? समस्या यह है कि जब गेंद बल्ले से ठीक उसी समय गुजरती है जब बल्लेबाज उसके पैड से टकराता है तो शोर मचता है। लेकिन हम कितने आश्वस्त हैं कि उसने इसे मारा? मैं हमेशा इस बारे में चिंतित रहा हूं और यहां एक बड़े टेस्ट मैच में एक बड़े क्षण में ऐसा होता है। हॉटस्पॉट कहां है?

घर में पहली बार इतनी शर्मनाक हार

न्यूजीलैंड ने इस सीरीज में ना सिर्फ भारत के 12 साल से चले आ रहे दबदबे को खत्म किया बल्कि रोहित शर्मा की कप्तानी पर ऐसा दाग लगाया जिसे भारतीय फैंस कभी नहीं भूलेंगे। बता दें कि ये पहली बार हुआ है जब टीम इंडिया अपने घर पर 3-0 से कोई सीरीज हारी हो।

इसे भी पढ़ें: IND vs NZ: न्यूजीलैंड ने तोड़ा रोहित एंड कंपनी का घमंड, घर में पहली बार इतनी शर्मसार हुई टीम इंडिया


 

अपडेटेड 13:51 IST, November 3rd 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: